सपाई ने भाजपाई की जमकर की पिटाई… Akhilesh-Shivpal ने पिटाई की वजह गिनाई… दीपक सिंह की पूरी क्राइम हिस्ट्री गिना दी…
स्वामी प्रसाद मौर्य पर आंख तरेरने वाले राकेश सिंह के साथ अखिलेश-शिवपाल… कह रहे बवाल के लिए दीपक सिंह जिम्मेदार
सपा MLA की बीजेपी नेता से लड़ाई… अखिलेश-शिवपाल ने मजबूती से साथ देकर योगी की पुलिस उठा दिया सवाल
अमेठी से ‘गुंडागर्दी’ वायरल… अखिलेश-शिवपाल ने कही ऐसी बात… बीजेपी नेता को लोग शब्दों से लगाने लगे लताड़ !
अमेठी से 10 मई को ये तस्वीर निकलकर सामने आयी… तस्वीर में मौजूद कई पात्रों में से एक है… गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह… दूसरे हैं… निकाय प्रत्याशी के पति दीपक सिंह… राकेश सिंह ने बुरी तरह से दीपक सिंह को पीटा… ये तस्वीर का एक हिस्सा है… लेकिन इस तस्वीर एक दूसरा पहलू भी है… जिससे साबित होता… राकेश सिंह यूं ही नहीं बमके… यूं ही नहीं दौड़े… यूं ही दौड़कर थप्पड़ और मुक्केबाजी की बरसात नहीं कर दी…
जरा ये तस्वीर देखिए…. दीपक सिंह ने मार खाने से पहले क्या कहा….
अब ऐसी स्थिति दीपक सिंह ने बनाई… पहले गाली दी तो सपा विधायक राकेश सिंह ने दीपक सिंह के गाल को लाल कर दिया… फिर पुलिस मूकदर्शक बने रहने के लिए लताड़ लगाई… अमेठी पुलिस को चूड़ियां पहन लेने की नसीहत दी… और फिर पिस्टल निकालकर धमकी देते हुए कहा कि या तो खुद को गोली मार लूंगा… या उसे गोली मार देंगे…
अब राकेश प्रताप सिंह और 12 अन्य के खिलाफ बीजेपी नेता की ओर से अमेठी में केस दर्ज कराया गया…तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने खुलकर राकेश प्रताप सिंह का समर्थन किया है… अखिलेश यादव ने उनका बचाव करते हुए ट्वीट करते हुए कहा है,
यूपी में विचित्र हाल है अपराध में लिप्त भाजपाई थाने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस उनके लिए सुरक्षा कवच बनी खड़ी है। जनता तो छोड़िए, विधायक तक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है… कहा जाता है, जहां न होती सुनवाई वहां होती हाथापाई… न्याय न मिलने की हताशा, हिंसा की ओर ले जाती है…
तो शिवपाल ने कुछ ऐसा ही कहा…
अब अखिलेश-शिवपाल से पहले राकेश सिंह ने भी यही कहा… दीपक सिंह अपराधी हैं। इस दौरान उन्होंने दीपक सिंह की क्राइम हिस्ट्री भी वायरल की…
आपको बता दे… गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह पर गैंगेस्टर और गुंडा ऐक्ट के तहत 21 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, जान से मारने की धमकी और हत्या का प्रयास समेत अन्य मुकदमे शामिल हैं… ज्यादातर मामले गौरीगंज कोतवाली में दर्ज हैं…तो साफ है बीजेपी नेता दीपक सिंह कोई दूध के धुले नहीं हैं… दीपक के खिलाफ ढेरो केस उसी गौरीगंज थाने में दर्ज है… जहां उनकी कुटाई हुई है,… शायद इसलिए ना तो अखिलेश को दीपक सिंह के लिए सहानभूति है… ना ही शिवपाल यादव को… दोनों ने राकेश सिंह के लिए मोर्चा संभाल लिया है… जिन्होंने रामचरित मानस विवाद में अपने ही नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जमकर खरी खोटी सुनाई थी… गौरीगंज के लोगों में भी राकेश सिंह के लिए सहानभूति है…