ताजनगरी आगरा की पुलिस और भी हाईटेक होने जा रही है… लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आगरा पुलिस तीसरी आंख से लैस होने जा रही है… आगरा पुलिस को लेटेस्ट टेक्निक से लैस करने के लिए स्मार्ट कैमरे चुने गए हैं… ये कैमरे पुलिस की वर्दी पर लगेंगे… पहले पुलिस कर्मियों को वीडियो कैमरा दिया गया था… जिससे पुलिस कर्मी सिर्फ रिकॉर्डिंग किया करते थे… लेकिन जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है सब कुछ डिजिटल हो रहा है… ऐसे में पुलिस को डिजिटल और स्मार्ट कैमरों से लैस किया जा रहा है… पुलिस कर्मियों को मिलने वाले ये कैमरे बेहद हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस हैं… अगर आप आगरा पुलिस से उलझते हैं तो ये कैमरे आपके लिए खतरे की घंटी साबित होंगे

आपकी एक-एक हरकत पुलिस की वर्दी में लगी तीसरी आंख में कैद हो जाएगी… इसके साथ ही कुछ कैमरे पुलिस की गाड़ियों में भी लगेंगे… वहीं पुलिस की गाड़ी में लगे कैमरों की खासियत है कि ये 360 डिग्री पर घूमकर आस-पास की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकता है… इतना ही नहीं जितने भी स्मार्ट कैमरे दिए जा रहे हैं… उन सब की रिकॉर्डिंग को नगर निगम में बने कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा… पुलिस के आला अधिकारी अब आसानी से मौके का जायजा कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ले सकेंगे… एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि इन आधुनिक कैमरों के संचालन को लेकर पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग चल रही है… जिसमें कैमरे के संचालन, उसे कनेक्ट करने और तमाम तकनीकी पहलुओं को समझाया जा रहा है… जल्द ही आगरा पुलिस इन स्मार्ट कैमरों से लैस नजर आएगी