• इस देश में प्याज का अभूतपूर्व संकट
  • प्लेन से मंगवाया जा रहा प्याज
  • बिक रहा 260 रुपये किलो प्याज
  • प्रधानमंत्री को भी बंद करना पड़ा खाना !

प्याज की बढ़ी कीमतों से हाहाकार मचा हुआ…. अब हर कोई प्याज के जरिए आंखों से निकलने वाले वाले आंसू को पाने के लिए बेचैन हैं… लेकिन हाय री किस्मत… इस खूबसूरत यथार्थ पर प्रत्यक्ष हावी होते जा रहा हैं…. प्याज के आंसूदार जायके के स्वाद को पाना ना सिर्फ भारत बल्कि दक्षिण एशिया के अन्य देशों के लिए भी चुनौती है… प्याज की बढ़ती कीमतों से भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी हाहाकार मचा हुआ है… बांग्लादेश में भी प्याज की कीमतों ने लोगों के उन दिनों की याद में धकेलकर आंसू निकाल दिए हैं…. दअरसल, भारत ने जैसे ही देश के अंदर प्याज की कीमतों को सामान्य बनाने के लिए इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाया, वैसे ही इसका विपरीत असर बांग्लादेश में देखने को मिला… यहां पर प्याज 260 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है… आलम ये है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की भी थाली से प्याज गायब है…. बढ़ती मांग को देखते हुए बांग्लादेश ने अब हवाई जहाज से प्याज मंगाने का प्रबंध किया है

बांग्लादेश से जो खबर आयी है… उसके मुताबिक चिटगॉन्ग के पोर्ट पर रविवार को प्याज की कई सारी खेप पहुंच चुकी है… प्याज की नई खेफ म्यांमार, तुर्की, चीन और मिस्र से आयात की गई है… लोगों को परेशानी से दूर रखने के लिए राज्य इकाई का ट्रेड कॉरपोरेशन TCB ने डिस्काउंट रेट पर, राजधानी ढाका में 45 टका प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहा है। प्याज केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है… यहां लोग घंटों लाइन में लगकर डिस्काउंट रेट पर प्याज खरीद रहे हैं

बांग्लादेश के लोग मान रहे हैं कि उनके देश में प्याज की कीमतें कभी भी इस कदर आसमान नहीं छूई हैं…बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान में भी प्याज की कीमतें आसमना छू रही हैं। कुछ दिन पहले यहां पर प्याज 150 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही थी…पाकिस्तान में तो टमाटर की कीमतें भी काफी ज्यादा है… एक हफ्ते पहले यहां पर टमाटर की कीमत 260 रुपये प्रति किलोग्राम थी