नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया। इस तरह उत्तर प्रदेश के उन्नाव की बेटी को न्याय मिल गया है।

भाजपा से निष्कासित विधायक को उन्नाव की नाबालिग के साथ 2017 के दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया गया, जबकि उसके सहयोगी शशि सिंह को संदेह के आधार पर न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने बरी कर दिया।

–आईएएनएस