गाजियाबाद: खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार किसी भी उत्कृष्ट खिलाड़ी का मनोबल नहीं गिरने देगी। खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के अनुपालन में प्रदेश सरकार ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सामान्य एवं वेटरन वर्ग में लक्ष्मण एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए जिला खेल कार्यालयों में खिलाड़ियों के बायोडाटा मांगा गया है।
इन खेलों में तैराकी, तीरंदाजी, कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिटन, बॉक्सिग, बास्केटबाल, कैनोइंग के अलावा केयाकिग, साइकिलिग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबाल, जिमनास्टिक, हैंडबाल, खो-खो, जूडो, रोइंग, शूटिग, टेबिल टेनिस, लान टेनिस, वालीबाल, भारोत्तोलन, बेस्ट फिजिक, कुश्ती, गोल्फ, ताइक्वांडो, याचिग, क्रिकेट, सॉफ्ट टेनिस एवं कराटे आदि शामिल हैं।