लॉस काबोस (मैक्सिको), 14 दिसंबर (आईएएनएस)। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और जुमांजी फ्रेंचाइजी से जुड़ी अभिनेत्री कैरेन गिलान ने अपने उन पुराने दिनों को याद किया, जब वह अपने दिए गए हर ऑडिशन में असफल हो जाती थीं। उस असफलता ने ही अभिनेत्री को सशक्त बनाया।
गिलान ने आईएएनएस को अपनी एक ताकत और एक कमजोरी के बारे में बताते हुए कहा, शुरुआती दौर में, मैं हर उस चीज में असफल हो जाती थी, जिसके लिए मैं ऑडिशन दिया करती थी, चाहे वह स्कूल का नाटक हो या स्थानीय नाटक हो। बावजूद इसके मेरा मानना था कि मैं एक दिन अभिनेत्री बनूंगी। मैं अपने लचीलेपन पर वास्तव में गर्व करती हूं, क्योंकि ज्यादातर लोगों को इससे दूर रखा जाता है, लेकिन ये आपको सच में काफी सशक्त बनाता है।
–आईएएनएस