गाजियाबादः बीती 19 अक्टूबर को परीक्षा देने निकली बेटी जब देर तलक घर वापस नहीं लौटी तो परिवार को किसी अनहोनी का डर सताने लगा। परिजनों ने अपहरण की आशंका से पुलिस को मामले की जानकारी दी लेकिन बीएड की छात्रा का अपहरण कर अनहोनी की आशंका पर बुधवार को उस समय विराम लग गया जब छात्रा अपने प्रेमी संग थाने पहुंच गई और पुलिस को अपनी कोर्ट मैरिज के दस्तावेज दिखाए। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के शिवपुरा निवासी युवती मोदीनगर के एक कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रही है।
छात्रा के परिजनों ने मेरठ के ही युवक के खिलाफ अपहरण कर अनहोनी करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को छात्रा प्रेमी के साथ थाने पहुंच गई और पुलिस को कोर्ट मैरिज के दस्तावेज दिखाए। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। एसएचओ जितेंद्र कुमार यादव का कहना है कि छात्रा ने जुलाई माह में ही अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। वहीं, जुलाई में बेटी की शादी की बात सामने आने पर परिजनों के होश उड़ गए। हैरानी की बात तो यह है कि तकरीबन 4 महीने पहले वह अपने प्रेमी के साथ शादी कर चुकी थी और परिजनों को कुछ भी नहीं पता चला।