पूर्वांचल में BJP को क्यों हराना चाहते हैं Akhilesh Yadav, देखिए…बिहार से कैसी खिचड़ी पका रहे सपा अध्यक्ष…

अखिलेश का बिहार वाला ‘टोटका’…बीजेपी का रास्ता ‘अटका’ !
पूर्वांचल से हारी बीजेपी…तो सपा की बढ़ेगी TRP!
2024 के लिए अखिलेश तैयार…बिहार से प्लान जोरदार
सत्ता में आना है…गठबंधन भी निभाना है…अखिलेश ने ठाना है !

तो फिर ये बात थी..जो इतने दिनों तक छिपी थी…लेकिन अब अखिलेश इस राज को छिपाना नहीं चाहते….और ना ही बिहार के वजीर ए आलम राज दबाना चाहते हैं…अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव से पहले बिहार से गठबंधन करने की तैयारी में हैं…केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए अखिलेश यादव ने जो प्लानिंग की है…उससे बीजेपी नेताओं के पसीने छूटने वाले हैं….इस बार अखिलेश यादव न तो कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे और ना ही बसपा से…यहां तक की छोटी मोटी पार्टियों से भी अखिलेश यादव दूरी बना रहे हैं…क्योंकि अभी तक चुनावी नतीजे अखिलेश को बहुत फायदा नहीं दिए हैं…ऐसे में अखिलेश यादव ने तय किया है कि…वो अब बीजेपी को हराने के लिए उसके गढ़ में वार करेंगे…इसलिए लिए अखिलेश यादव नीतीश कुमार का सहारा लेने वाले हैं…जी हां…हालही में लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने की जो तस्वीरें आई थीं…वहीं से तय हो गया था कि…अखिलेश की कुछ प्लानिंग चल रही है…क्योंकि लालू प्रसाद से मिलने के ठीक बाद अखिलेश ने ममता से जाकर कोलकाता में मुलाकात की…अब लौटने के बाद पूर्वांचल को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं…और इसलिए नीतीश कुमार का साथ ले रहे हैं….खास बात ये है कि…पूर्वांचल की कुछ सीटों पर अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल का भी दबदबा है…ऐसे में अखिलेश यादव मिशन पूर्वांचल के लिए पल्लवी पटेल को साथ में लिया है….मतलब साफ है कि..नीतीश और अखिलेश के साथ पल्लवी पटेल बड़ी भूमिका में नजर आने वाली हैं….इससे जगजाहिर होता है कि…पूर्वांचल में बीजेपी को कमजोर करने के लिए अखिलेश यादव कितनी तेजी से काम कर रहे हैं…पश्चिमी यूपी में जयंत का साथ तो है ही लेकिन अब पूर्वाचल के लिए नीतीश के साथ क्या प्लान है जरा समझिए….

अखिलेश और नीतीश के बीच कौन सी खिचड़ी पक रही है…इसका अंदाजा लगाना हो तो जरा आगे की रिपोर्ट पर पूरी तरह से ध्यान लगाइए…इस चर्चा की शुरुआत जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान से हुई थी….बीते दिनों ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव में जेडीयू के सपा गठबंधन के साथ जाने के संकेत दिए थे….. जिसके बाद जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी…इस बीच जेडीयू ने यूपी में एक बड़ा बदलाव किया और केसी त्यागी की जगह पर धनंजय सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया….ये पहला संकेत था जब अखिलेश और नीतीश के मिलन की चर्चा थी…धनंजय सिंह दो बार विधायक और एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं…. धनंजय सिंह को जिम्मेदारी देने के फैसले को पूर्वांचल में जेडीयू के विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है….अगर जेडीयू सपा गठबंधन के साथ जाती है तो पूर्वांचल में धनंजय सिंह सपा गठबंधन के लिए काम करेंगे….. इसकी गिनती राज्य के बड़े बाहुबलियों में होती है..हालांकि नीतीश कुमार और अखिलेश यादव को सपा विधायक और अपना दल कामरेवादी की नेता पल्लवी पटेल का भी पूरा साथ मिल रहा है…. बीते दिनों पल्लवी पटेल बिहार के दौरे पर गई थीं…तब उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से हुई थी…..उस दौरान ललन सिंह भी वहां मौजूद थे….ऐसे में अगर नीतीश कुमार यूपी में भी बीजेपी के खिलाफ सियासी जंग छेड़ते हैं तो पल्लवी पटेल का पूरा साथ मिलेगा….हालांकि अभी तक गठबंधन को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है….लेकिन ये सभी नेता थर्ड फ्रंट बनाने का प्रयास हुआ है…जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है…नीतीश की पार्टी को तोड़ने के लिए बीजेपी भी पूरी तरह से कोशिश में है..ऐसे में बीजेपी को तोड़ने के लिए नीतीश कुमार अखिलेश के साथ पूर्वांचल की जमीं पर सियासत करने वाले हैं…