•  महाराष्ट्र के लिए सपा की तैयारी
  • महाराष्ट्र सरकार बहुमत परीक्षण के लिए सपा की तैयारी 
  • अखिलेश ने दी राज्यसभा सांसद अबू आजमी को जिम्मेदारी 
  • महाराष्ट्र में सपा को दो विधायक, बनेगी गठबंधन की सरकार
  • मध्य प्रदेश की तरह यहां भी बाहर से समर्थन दे सकती है सपा

महाराष्ट्र में इस वक्त एक एक विधायक बहुत महत्वपूर्ण हो गया है .. यहां निर्दलीय भी बहुत मह्तव रखते हैं लेकिन वो पार्टी भी बहुत मह्तव रखती है जिसके महाराष्ट्र में उतना आधार तो नहीं लेकिन उसके पास भी विधयाक हैं ..इस वक्त महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी भी काफी अहमितय वाली हो गई है क्योंक उनके पास दो विधायक हैं .. महाराष्ट्र सदन में माहौल गर्म हो तो हर विधायक अहमतिय वाला हो गया है .. हर कोई अपने विधायक को अपने साथ रखना चाहता ह .. अखिलेश ने भी इसके लिए रणनीति बनाई है और उंहोंने महाराष्ट्र मे कल होने वाले बहुमत परीक्षण पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए अपने राज्यसभा सांसद अबू आजमी को अहम जिम्मेदारी दी है .. अबू आजमी महाराष्ट्र से ही आते है वो और वो वहां से विधायक भी रह चुकेहैं साथ ही सपा को महाराष्ट्र में आधार देने में उनका काफी योगदान है .. अबू आजमी ने प्रतिक्राय देते हुए कहा है कि कि बीजेपी जैसी पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है, ऐसे में अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी पार्टी को कमजोर करने के लिए रणनीति बनाये… उंहोंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के बीच दरार पैदा होने के बाद अजीत पवार के साथ मिलकर रातो-रात नई सरकार का गठन करने के पीछे साजिश है. अबूआजमी ने दावा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बुधवार यानी 27 नवंबर को हम लोग फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर लेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक बार फिर पांच साल के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. आजमी  ने कहा कि हम लोगों के विधायक टूटने वाले नहीं है. बता दें महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं… लेकिन चर्चा ये हो रही है कि सपा मध्य प्रदेश की तरह एनसपी,कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को बाहर से समर्थन दे सकती है .. ऐसा करके वो महाराष्ट्र में सपा संगठन को मजबूत करने के बेहतर मौके हासिर कर सकती है .. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र मे हमारे दो विधायक हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि वहां गठबंधन की सरकार बन जाएगी .. अब क्योंकि महाराष्ट्र में सुप्रीम कोरट् ने भी विधायको की हार्स ट्रेडिंग की आशंका व्यक्त की है इसेक चलते सभी अपने विधायको को सेफ रखना चाहते हैं .. इसी वजह से भले ही सपा के वहां दो ह विधायक हैं लेकिन उंहोंने अपने राज्यसभा सांसद अबू आजमी को वहां की हर गतिविधि पर नजर रखने की जिमेमेदारी सौंपी है .. क्योंकि  कल ही बहुमत परीक्षण हैं और ऐसे में दो विधायक को उधर करना इसलिए भी आसान है क्योंकि अगर एक भी टूट गया तो भी दलबदल से बच जाएगा .. इसलिए सपा भी पूरी मजबूती के साथ महाराष्ट्र के घटनाक्रम में शामिल होना चाहती है..