कोलकाता, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच रविवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले आई-लीग मैच को स्थगित कर दिया गया है।
स्थानीय पुलिस ने दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाले इस मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जाहिर की है क्योंकि इस समय कोलकाता शहर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध की चपेट में है।
आई-लीग ने एक बयान में कहा, मोहन बागान को बिधाननगर के पुलिस आयुक्त कार्यालय से औपचारिक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि रविवार को होने वाले मैच का आयोजन करना सभी हितधारकों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
पत्र में कहा गया है, घरेलू टीम (मोहन बागान) से अनुरोध किया गया है कि टिकटों की बिक्री को रोकें।
मोहन बागान के निदेशक देबाशीष दत्ता ने आयोजनकर्ताओं से मैच का कार्यक्रम फिर से तय करने का अनुरोध किया है।
–आईएएनएस