नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रामवन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप खूनी नाला के पास रविवार को भूस्खलन के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी और ड्राइवर की मौत हो गई।

खूनी नाला के पास रात 8.30 बजे भूस्खलन के कारण उत्तरी श्रीनगर में सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शैलेंद्र विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। वे बनीहाल जा रहे थे।

हादसे में कांस्टेबल सरीर खान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनको उधमपुर कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया।

–आईएएनएस