मेड्रिड, 28 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग की दो दिग्गज टीमें रियल मेड्रिड और बार्सिलोना एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को एल-क्लासिको के नाम से जाना जाता है और रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा है कि इस मैच से पहले का जो माहौल होता है वो बाकी के मैचों से अलग होता है।

इन दोनों टीमों के बीच का मैच वैसे भी फुटबाल जगत के सबसे बड़े मैचों में गिना जाता है।

रामोस ने कहा, इस मैच से एक सप्ताह पहले का माहौल अलग ही होता है। बस इस बीच चैम्पियंस लीग या कप का मैच नहीं होना चाहिए। मीडिया काफी सतर्क रहती है, वह दबाव नहीं बनाती लेकिन निश्चित तौर पर काफी कवेरज देती है। इसलिए यह मैच काफी बड़ा बन जाता है।

उन्होंने कहा, यह अनुभव शानदार होता है। मैं बस थोड़ा पीछे रहकर, फोकस करना चाहता हूं और उसी तरह इस मैच की तैयारी करता हूं जैसे बाकी मैचों की करता हूं और मैदान पर पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित होकर जाता हूं। लेकिन यह सच है कि इन मैचों में आपकी भावनाएं उस बात पर निर्भर करती हैं कि आप क्या सोच रहे हैं। यह बयान करना मुश्किल है लेकिन मैं आने वाले र्क वर्षो में भी इस तरह के अनुभव हासिल करना चाहूंगा।

–आईएएनएस