चेले की पत्नी को लेकर भाग गया गुरू का शिष्य | बाबागिरी के नाम पर धीरेंद्र के आश्रम में गंदा काम !

बाबा धीरेंद्र आचार्य के आश्रम में खेला…पत्नी को ले भागा चेला
गुरु दक्षिना में पत्नी की ‘बलिदान’…शिष्य को ये कैसा इनाम ?
धीरेंद्र के शिष्य का गंदा काम…पीड़ित पति का बिगड़ा काम ?

एक वेबसीरीज आपने देखी होगी…आश्रम..इस सीरीज में बाबा का रोल निभा रहे बाबी देओल अपने ही भक्त की पत्नी को चाहने लगे थे…लेकिन इस फिल्म की स्क्रिप्ट अब सच हो गई है…क्योंकि एक बाबा के शिष्य ने ऐसा काम कर दिया है कि…बाबा भी बवाल करें तो किधर से करें….जिस आश्रम पहुंचकर एक बाबा के भक्त ने गुरु दक्षिना ली..वहीं से दक्षिना के बदले भक्त की पत्नी ले ली…आप भी सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकताहै…लेकिन ऐसा ही हो रहा है….ये कहानी है बाबा धीरेंद्र आचार्य और उनके शिष्य की…तो अगले कुछ मिनट तक बारीकी से एक एक कर पीड़ित भक्त की स्टोरी सुनिए…वैसे तो बाबा की भक्ति के दीवाने तो बहुत हैं लेकिन ये दीवानापन अब भारी पड़ने वाला है…क्योंकि माजरा ही उल्टा हो गया है…बाबा की महीमा से रूबरू होने के लिए और गुरू दक्षिना लेने के लिए एक भक्त आश्रम पहुंचा था…और बाबा के आश्रम में रुककर वहीं से गुरु दक्षिना ली थी…लेकिन उसे नहीं पता था कि…इस गुरु दक्षिना के बदले उसको अपनी पत्नी खोनी पड़ेगी….बाबा की महीमा में वो भक्त इतना अंधा हो चुका था…कि उसे कुछ भी सही और गलत के बीच फर्क नहीं पता चल रहा था…बस वो बाबा की भक्ति में मानों अंधा हो चुका था….ये पूरा मामला है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से…जहां बाबा धीरेंद्र आचार्य कथावाचन करते हैं…उनकी कथा मंडली में एक कई शिष्य भी हैं…लेकिन एक शिष्य ने ऐसी हरकत कर दी कि…बाबा धीरेंद्र आचार्य भी मुंह छिपाए चल रहे हैं…माजरा कहां से शुरू हुआ ये जानने के लिए हम आपको लेकर चलते हैं साल 2021 में…जब एक महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन किया था….इसमें कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आये थे…लेकिन कथा का आयोजन करने वाले राहुल तिवारी की व्यथा सुनने वाला अब कोई नहीं है…क्योंकि बाबा धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्म दास दुबे ने कथा का आयोजन कराने वाले राहुल की पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया है….

एक सांसारिक युवक को गुरु से दीक्षा लेना इतना महंगा पड़ गया कि….उसे अपनी पत्नी से ही हाथ धोना पड़ा….. परिवार बिखरने के बाद परेशान पति ने अपनी पत्नी को पाने के लिए पुलिस की शरण ली है…… चित्रकूट धाम के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तमदास दुबे पीड़ित की पत्नी को लेकर भाग गया….गुरु दक्षिना के बाद गुरु के शिष्य ने अपने ही गुरु के शिष्य की पत्नी को फंसा लिया…अब पति को अपनी पत्नी की तलाश है तो बच्चे को मां का इंतजार…. पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य की गुरु दीक्षा ली थी….. उनके ही एक चेले की यह करतूत है….. राहुल का आरोप है कि 2021 से उसकी पत्नी को शिष्य नरोत्तम ने अपने प्रेमजाल मे फंसाया और मोबाइल नंबर लेकर दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे… बीते पांच अप्रैल को नरोत्तम दास उनकी पत्नी को ले भाग गया है….पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में कथावाचक के शिष्य के खिलाफ थाने मे शिकायत की थी….. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था….. एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई…. तो पुलिस ने उसका बयान लेते हुए शिकायतकर्ता को थाने बुलाया….. यहां महिला ने अपने पति के साथ रहने से इनकार करते हुये धीरेन्द्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई….