बूथ प्लान से सेट करेंगे अखिलेश…2024 का सियासी श्रीगणेश !
2024 को लेकर छिड़ गया संग्राम..नेता देंगे अखिलेश को इनाम !
बीजेपी वर्सेस सपा की जंग…अखिलेश यादव का राजनीतिक तंज !
लोकसभा चुनाव में जंग में यूपी में सिर्फ दो पार्टियों के बीच जंग छिड़ेगी…पहली पार्टी होगी समाजवादी पार्टी…तो दूसरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी…अखिलेश यादव बार बार कहते रहे हैं कि…बीजेपी सरकार को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो है सपा…और अब ऐसा सच में होने वाला है….एक तरफ बीजेपी के नेता पूरे यूपी में कूद पड़े हैं…तो अखिलेश यादव ने भी मोर्चा संभाल लिया है….बीजेपी टिफिन बैठक कर रही तो अखिलेश यादव एक बूथ 20 यूथ के फॉर्मूले से चल रहे….बीजेपी को सियासी रेस में पछाड़ने के लिए अखिलेश यादव ने अपनी टीम को मंत्र देने का भी काम कर रहे हैं….2024 के चुनाव में सपा कहां मजबूत है कहां कमजोर है…किस तरह से पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाए जाए…ये सब काम अब अखिलेश यादव देख रहे हैं…औऱ पार्टी नेताओं को निर्देशित कर रहे हैं….अखिलेश यादव इस बार चुनाव से 10 महीने पहले से रणनीति बना रहे हैं…और तय कर रहे हैं कि..बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए….इसके लिए अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ जिलेवार बैठक की…अलग अलग जिलों से नेताओं संग बैठक कर बूथ स्तर पर मजबूत करने को कहा…अखिलेश की प्लानिंग है कि…बीजेपी जनता के बीच जितने दावे लेकर जाएगी…उनके नेता उन दावों की पोल खोलने का काम करेंगे…सपा की इसी रणनीति के चलते सियासी दांव पेच से माहौल गर्म है….
दरअसल यूपी की सियासत में हमेशा कुछ न कुछ बड़ा होता रहा है…किसी न किसी मुद्दे पर बखेड़ा खड़ा हो ही जाता है…बीजेपी हर मौके पर भुनाने की कोशिश करती है…लेकिन इस बार अखिलेश ने पहले से ही अपने बूथ को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं…बूथ पर मतदान से रोकने को लेकर अखिलेश कई बार बीजेपी सरकार पर आरोप भी लगा चुके हैं….उधर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी अखिलेश यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.,.,.अखिलेश यादव की रणनीति को लेकर पटेल न कहा कि…एक बूथ, 20 यूथ पर सपा काम कर रही है…..अभी नगरीय निकाय का चुनाव खत्म हुआ है….चुनाव के बाद 29 मई को हमने जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की बैठक की थी….सबसे कहा है कि बूथ स्तर पर संगठन में कहीं भी बदलाव करना और सुधार करना हो उसे मजबूत करने के लिए काम करिए…..बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से बात की जा रही हैं….नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि..समाजवादी पार्टी का वन बूथ 20 यूथ का कांसेप्ट हैं…..कम से कम 20 जिम्मेदार लोगों को बूथ कमेटी में स्थान देंगे…..सभी बूथ पर अनुभवी, युवा, महिला, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, सामान्य सबको जोड़कर कमेटी बनाएंगे..
इस दौरान नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी के इमरजेंसी पर फिल्म दिखाने की प्लानिंग पर करारा वार किया है…. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पूरे देश के लोग भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से पीड़ित है….इमरजेंसी से भी ज्यादा ज्यादती, अन्याय और पक्षपात हो रहा है….. पूरे प्रदेश में जैसा माहौल है, हम लोगों ने इमरजेंसी भी देखी….., उस समय विद्यार्थी थे. इमरजेंसी के समय नेताओं को रोका गया था लेकिन उनके परिवारों को किसी तरह से परेशान नहीं किया गया, लेकिन बीजेपी धर्म, जाति को देखकर, पार्टी विरोधी लोगों को देखकर लोकतंत्र को कमजोर करने का जो काम कर रही है….सपा के इस आरोप पर बीजेपी नेताओं की परेशानी बढ़ गई है….क्योंकि इमरजेंसी पर सियासी रार जो छिड़ा है….