लॉस एंजेलिस, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रेग अपनी आगामी फिल्म नो टाइम टू डाई में ग्रे हेयर में नजर आएंगे।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पिछली चार फिल्मों में जासूस का किरदार निभा चुके क्रेग आगामी फिल्म के ट्रेलर में ग्रे रंग के बालों में नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह कई तरह के रंग के बालों में भी फिल्म में दिख सकते हैं।

अलग-अलग स्टाइल वाले लुक को लेकर उनके एक प्रशंसक ने लिखा, वास्तव में ट्रेलर को देखकर अजीब लग रहा था, क्योंकि ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं अलग-अलग फिल्में देख रहा हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि वह बॉन्ड को युवा दिखाना चाहते हैं, लेकिन वास्तव में बॉन्ड का लुक काफी अच्छा है।

–आईएएनएस