चंद्रशेखर आजाद रावण ने कभी की थी दलित प्रधानमंत्री की मांग… अब अखिलेश ने कह दी बड़ी बात
अखिलेश की बात चंद्रशेखर सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे… शायद ये कहेंगे… अखिलेश ने ऐसा क्यों कहा ?
अखिलेश चंद्रशेखर से पूछने वाले हैं… ऐसा कहा तो क्यों कहा… जानने का प्रयास करेंगे चंद्रशेखर के मन में क्या है ?

https://youtu.be/FSIqqt6_Gao


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव फॉर्म में हैं… वो बोलते हैं… हर मुद्दे अपनी बेबाक राय रख रहे हैं… कभी उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं… कभी यूपी मुख्यमंत्री पर तरीके से वार कर देते हैं… कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों अपने बयानों से काफी चर्चाओं में हैं… अखिलेश चुन-चुन कर केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की खामियों को लोगों के सामने रख रह हैं… कभी जमीन पर जाकर बताते हैं… कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं… कभी अलग अलग न्यूज चैनलों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं… अब दलित प्रधानमंत्री को लेकर आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने जो बात कही थी… जो अपनी मांग की थी… उस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसी बात कही… जिसे चंद्रशेखर सुनेंगे… तो हैरान हो जाएंगे… सोच में पड़ जाएंगे… अखिलेश ने चंद्रशेखर की इस मांग पर दो टूक राय अपनी रख दी है… जिसे सुनकर कम से कम चंद्रशेखर को तो अच्छा नहीं लगेगा…
दरअसल अखिलेश यादव से एक सवाल पूछा गया… चंद्रशेखर आजाद की उस बात को आगे अखिलेश के सामने रखा गया… जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने कभी ने दलित पीएम की मांग की… उसी पर अखिलेश से सवाल किया गया… जवाब मांगा गया… जिसपर अखिलेश ने कुछ इस तरह से सीधा जवाब दिया… और कहा…

अगर चंद्रशेखर आजाद ने ऐसा सुझाव दिया है तो मैं जरूर उनसे पूछूगा कि उन्होंने ऐसा सुझाव क्यों दिया है? ये बातें नेताओं पर छोड़ दीजिए… हमारी और आपकी बात नहीं है बल्कि ये नेताओं की बात है कि वो क्या फैसला लेते हैं, आपसी बातचीत में किसका नाम लेते है, किसका नाम आगे आता है, भविष्य में कौन प्रधानमंत्री बनेगा इसपर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पीएम चेहरा अपने आप आता है…. सबसे पहले भाजपा को हटाना है…. समय पर चेहरे खुद सामने आते हैं और अच्छे काम होते हैं. पूर्व में भी केंद्र में जो सरकारे बनी है, पीएम चेहरा खुद सामने आया है…
चंद्रशेखर की राजनीति में क्या है… उनकी राजनीति किस ट्रैक पर जाने वाली है… वो 24 में किस तरह की राजनीति करने वाले हैं… ऐसे तमाम सवाल है… जिससे अखिलेश उनसे बात कर जानना चाहते हैं… अखिलेश जानना चाहते हैं… आखिर दलित प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने बयान क्यों दिया… अब ये सवाल अखिलेश करेंगे… तो चंद्रशेखर का जवाब क्या होगा…. वो किस तरह से अपने पक्ष को रखेंगे… क्या अखिलेश चंद्रशेखर की राजनीति में दलित प्रधानमंत्री की सोच को निकाल पाएंगे… किसी और जाति के लोग भी प्रधानमंत्री बन जाए… ऐसी सोच डाल पाएंगे… ये एक बड़ा सवाल है… फिलहाल देखने वाली बात ये हैं… दलित प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के इस जवाब पर चंद्रशेखर आजाद का क्या बयान सामने आता है…. बता दें कि हाल में चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश कई मौके पर मिले हैं…. माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में सपा और भीम आर्मी का गठबंधन भी हो सकता है…