बहुत दिनों के बाद… एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा से भरेंगे… कार्यकर्ताओं में मौजूद जोश और उत्साह के लिए पथ प्रदर्शक बनेंगे… मार्गदर्शक बनेंगे…. उनकी सोच को मजबूत आकार देंगे… उन्हें अपनी धारणा, अपनी अवधारणा, अपने विचार, अपनी विवेक और अपने विचार से रफ्तार देंगे… ताजगी से भर देंगे…. कुछ ऐसा ही लगता है…. प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदार दास मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे… इसके लिए पूरा प्लान बना लिया गया है… संवाद की रुपरेखा तैयार कर ली गई है…. दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे….प्रधानमंत्री अपनी सलाह से उन्हें रास्ता दिखाएंगे… तो उनके सुझाव को भी लेंगे… उनके जेहन में चल रहे प्रश्न का समाधान भी करेंगे… पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया, अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा…. इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं…. आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं

वहीं बीजेपी मुख्‍यालय से पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम की सूचना मिलते ही वाराणसी बीजेपी अलर्ट मोड पर आ गई है,… वाराणसी संसदीय सीट में आने वाली पांच विधानसभा के विधायकों की ओर से कार्यकर्ताओं को एसएमएस और वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर जानकारी दी जा रही है…. कार्यकर्ता संवाद में भाग लेने के साथ कार्यक्रम से पहले अपने सुझाव या प्रश्न दे सकते हैं…. इसके लिए नरेंद्र मोदी ऐप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना होगा…. ओटीपी से वेरिफ़ाई कर प्रोफाइल भरने के लिए मतदाता पहचान पत्र जरूरी होगा…. इससे कार्यकर्ताओं को स्‍थानीय नोटिफिकेशन और जानकारी भी प्राप्‍त होती रहेगी…. इसके बाद वॉलेंटियर्स मॉड्यूल में जाकर डिजिटल वॉलेंटियर्स सेक्‍शन से सरकार के कार्यों की जानकारी साझा की जा सकेगी….