सच साबित हुई अतीक अहमद की अपने ऊपर की गयी भविष्यवाणी ! अतीक ने जैसे की थी भविष्यवाणी, वैसे ही हो गई हत्या देखिए…अतीक ने क्यों कहा था सड़क पर पड़ब मिलब

अतीक ने अपने हत्या की कर दी थी भविष्यवाणी…सच हुुई मुंह से निकली सालों पहले की वाणी !
अतीक ने जैसे कहा था वैसे ही हुई उसकी हत्या…पुलिस, माफिया और अपराध की ‘पराकाष्ठा’ !
चकिया के सिकंदर का अध्याय हुआ खत्म…अतीक की आत्मा को रहेगा हमेशा अपराध का गम !
माफिया को पहले से था आभास…कैसे होगी उसकी हत्या…प्रयागराज नहीं आता तो बचने की थी आस !

चकिया अध्याय का अंत हो गया…अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब न ही उसका आतंक रहा और न ही उसकी किसी तरह की कोई वजूद…लेकिन जिन तीन लोगों शूटरों ने अतीक की हत्या की…जिस तरह से अतीक और अशरफ को मौत की नींद सुलाया…इसकी भविष्यवाणी खुद माफिया अतीक अहमद ने पहले ही कर दी थी…और इस तरह से 19 साल पहले की अतीक की भविष्यवाणी सच हो गई…अतीक माफिया का गुरू भले ही था….लेकिन उसे पता था..कि उसकी मौत कैसे होगी…फिर भी अपराध की काली दुनिया का बादशाह बना रहा…और अपराध पर अपराध करता रहा….लेकिन उसे ये भी पता था कि…उसकी मौत कब और कहां और कैसे होगी…शायद ये उसकी आत्मा से निकली आवाज होगी…जो अतीक को उसकी मौत की वजह और जगह बता गई थी…माफिया अतीक के खात्मे के बाद से ही एक अध्याय तो खत्म हो गया लेकिन इस हत्याकांड ने कई सवाल छोड़ गए हैं….सवालों पर आने से पहले आपको एक मिनट तक की पूरी रिपोर्ट देखनी होगी…इस एक मिनट में हम आपको बताएंगे कि…माफिया अतीक अहमद ने क्यों कहा था..उसकी हत्या ऐसी जगह होगी…जहां आज हत्याकांड हुआ है…अतीक अहमद ने जितने अपने गुर्गे पाले थे…उससे कहीं ज्यादा उसने दुश्मन…अतीक के दुश्मनों की लिस्ट बड़ी लंबी थी…हर कोई अतीक से बदला लेना चाहता था…लेकिन माफिया के सिकंदर टच करके निकल जाना ये किसी के भीतर दम नहीं था…लेकिन आधी रात पर जिस तरह से अतीक को मारा गया…इससे ये साबित हो गया कि…अतीक ने अपनी मौत की स्क्रिप्ट खुद लिखी थी…क्योंकि उसे पता था उसकी हत्या कौन करेगा…उसकी हत्या कहां होगी…और वो कहां पड़ा मिलेगा…अतीक के इस भविष्यवाणी की पूरी दास्तां हम बताने जा रहे हैं…अगले कुछ मिनटों में आपको एक एक कर पूरी भविष्यवाणी बताते हैं..

बात 19 साल पहले यानी साल 2004 की करते है…साल 2004 में लोकसभा चुनाव का दौर था..अतीक भी चुनाव लड़ने के लिए निकल पड़ा था….फूलपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी भी पेश की थी….इस चुनाव में अतीक को जीत मिली थी…लेकिन इस चुनाव के दौरान ही अतीक ने अपनी मौत का राज खोल दिया था…कि उसकी मौत कैसे होगी…उसे कौन मार सकता है….माफिया अपने साम्राज्य को बढ़ा रहा था…तो दुश्मन तो बढ़ेंगे ही….उसे इस बात की पूरी जानकारी थी…कि उसकी हत्या कैसे होगी…चूकि अपराध का अंजाम बुरा होता है…गलत रास्ता हमेश खंडहर में ही लेकर जाती है…अतीक के साथ भी कुछ ऐसा ही होना था…रास्ता गलत था जो खंडहर की तरफ ले गया…कई सालों से अतीक जेल की हवा खा रहा था…अपराध ने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया…न ही उसका घर रहा और ही परिवार…अब बचीं थीं सांसे जिसे वो बार बार कह रहा था..कि उसे जिने का हक नहीं…लेकिन शनिवार की रात अतीक की भविष्यवाणी सच होने वाली रात थी…जब अतीक ने अपनी मौत होने का कारण बताया था…क्योंकि 19 साल पहले अतीक को आशंका थी कि उसकी माफिया बिरादरी के लोग भी हत्या कर सकते हैं….अतीक अहमद ने मौत को लेकर कई बड़ी बात कही थी….उसने कहा था…

एनकाउंटर होगा या पुलिस मारेगी….या फिर अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा मारेगा…सड़क के किनारे पड़ा मिलूंगा…

अब अतीक की भविष्यवाणी सच हो गई..जहां मौत हो हुई वो सड़क थी…जिसने हत्या की…वो माफिया बिरादरी के हैं….जब हत्या हुई तो पुलिस कस्टडी थी…इसलिए पुलिस पर भी आरोप लगते हैं…आपको बता दें कि…पुलिस कस्टडी में किसी अपराधी की गोली मारकर हत्या पहली बार नहीं..इससे पहले भी कई हत्याएं ऐसी हो चुकी हैं…जिससे प्रदेश दहल चुका है…लेकिन अतीक कई बार दोहराता रहा है कि…उसकी हत्या हो सकती है…