2 IPS की लड़ाई में फंस गए बिहार के सुशासन बाबू
‘बिहारी’ अस्मिता की लड़ाई में क्या नीतीश नहीं दिया साथ ?
एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं… घमण्ड… दुष्ट वार्तालाप… क्रोध… जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी… ये संस्कृत का एक श्लोक है… जिसे उदाहरण के तौर पर आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट किया… अब ये ट्वीट किया तो बिहार में कार्यरत विकास वैभव ने किसके लिए किया है… उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं… जिन्होंने विवाद में उनका साथ नहीं दिया… साथ दिया तो डीजी शोभा अहोतकर का… चलिए उस पर आते हैं…
10 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास वैभव और शोभा अहोतकर विवाद पर एक एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि एक बात अच्छी तरह आप जान लीजिये। कोई भी नौकरी करता है, ऑफिसर है, उनको ट्वीट करना सही नहीं है…ये सबसे गंदी चीज है… उन्हें अगर कोई समस्या है तो अपने डिपार्टमेंट को या सीनियर जगह पर आकर बतानी चाहिये…यही नहीं, निजी तौर पर बतानी चाहिये…उनको कोई भी चीज को सार्वजनिक रूप से नहीं घोषित करना चाहिये… ये है कानून… आप जरा अच्छी तरह जान लीजिये। आपके ऊपर कोई समस्या है तो सही जगह पर जाकर अपनी परेशानी बता दीजिये…
सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद लग रहा था कि सब ठीक हो गया…लेकिन 11 फरवरी को आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने एक और तमतमाता हुआ ट्वीट किया…एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं… घमण्ड… दुष्ट वार्तालाप… क्रोध… जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी… आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं है, लेकिन उनका इशारा किसके लिए है ये सवाल जरूर उठ रहा है? विकास वैभव ने ये ट्वीट नीतीश कुमार के बयान के लगभग 20 घंटे बाद किया…विकास वैभव ने संस्कृत में एक श्लोक लिखा है फिर उसका अर्थ भी बताया है…
अब ऐसा ट्वीट विकास वैभव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद क्यों किया… उसे समझिए…. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से बयान दिया था, उससे तो यही लग रहा कि होमगार्ड के महानिदेशक शोभा अहोतकर को मुख्यमंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन मिल गया…उन्होंने आईजी विकास वैभव को गलत करार दिया… उन्होंने ट्वीट करने पर नाराजगी जाहिर की…
अब जान लीजिए दो आईपीएस के विवाद क्या है पूरा मामला है… पूर्व होमगार्ड और अग्निशमन विभाग में आईजी के पद पर तैनात विकास वैभव ने अपनी डीजी शोभा अहोतकर पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने फोन पर उन्हें गाली दी और ‘बिहारी’ होने पर भी अपशब्द कहे… विकास वैभव ने हालांकि वह ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन अब यह मुद्दा काफी गर्म हो चुका है… अपने डीजी के व्यवहार से दुखी विकास वैभव ने 60 दिनों की छुट्टी का आवेदन किया था जिसे डीजी शोभा अहोतकर ने रद्द कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है…