रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में आने वाले किसानों पर पुष्प वर्षा करने की अनुमति नहीं मिली है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को पुष्प वर्षा की अनुमति देने के लिए लिखे गए लेटर की प्रति ट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि किसानों के सम्मान से भला सरकार को क्या खतरा। बहुत माला पहनी हैं, मुझे जनता ने बहुत प्यार, सम्मान दिया है। अन्नदाताओं पर पुष्प बरसाकर उनका नमन और स्वागत करना चाहता था। डीएम एडीजी सिटी मजिस्ट्रेट प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री सबको सूचित किया लेकिन अनुमति नहीं दे रहे!किसान के सम्मान से सरकार को क्या ख़तरा है?

किसानों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में शामिल किसानों पर रालोद सुप्रीमो जंयत चौधरी को भले ही हैलीकाप्टर से पुष्पवर्षा करने की अनुमति मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गई, लेकिन मेरठ के सिवाया टोल से होकर ट्रैक्टर-ट्रालियों, बसों व अन्य वाहनों में सवार होकर जाने वाले किसानों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।