मुरादाबाद में शिक्षा व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। आलम ये है कि अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक अब बच्चों को गणित के फॉर्म्यूले भी समझा रहे हैं। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य तक की सीधी तैनाती शासन स्तर पर होती है। वहीं स्ववित्त इंटर कॉलेजों में इनकी तैनाती अध्याचन के माध्यम से की जाती है। इन विद्यालयों का शैक्षिक स्तर की जांच के लिए गठित किए गए क्वालिटी मॉनिटङ्क्षरग सेल की रिपोर्ट में सामने आया है कि कई राजकीय व स्ववित्त इंटर कॉलेजों में अध्यापकों की तैनाती अब तक नहीं हो पायी है।