कौन कौन डरा… डर क्यों लगा… किससे लगा… किस वजह से लगा… अगर लगा तो क्यों लगा… सिराथू में इसी बात पर चर्चा जोऱशोर से रही है… आरोप लगाने वाले तो सीधा इल्जाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर लगा रहे हैं… अब पूछने वाले तो पूछ रहे हैं… कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा क्यों किया…

सिराथू में चर्चा… पल्लवी के समर्थकों ने संभाला मोर्चा
सिराथू में बहस का जोर… पल्लवी पटेल की राजनीति बेजोड़
सिराथू में चर्चाओं का बाजार गर्म… बीजेपी ने छेड़ा पल्लवी का राजनीतिक मर्म… नहीं निभाया राजनीतिक धर्म !

कौन कौन डरा… डर क्यों लगा… किससे लगा… किस वजह से लगा… अगर लगा तो क्यों लगा… सिराथू में इसी बात पर चर्चा जोऱशोर से रही है… आरोप लगाने वाले तो सीधा इल्जाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर लगा रहे हैं… अब पूछने वाले तो पूछ रहे हैं… कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा क्यों किया… ठीक है… हार हुई हैं… लेकिन हार को भूलाकर जीत के लिए जिससे हारे होते हैं… उससे मुकाबला करना होता है… अपनी आंखों उनकी आंखों से आंख मिलाकर सामना करना पड़ता है… बिना शब्दों को जुबां से निकाले अपने दिमाग से अपने विरोधी के दिमाग तक ये बात पहुंचानी होती है… ठीक है हम हार गए… लेकिन अगली बार आप से जीतेंगे जरूर…. सिराथू में तो चर्चा इस बात की है… केशव बस अपनी एक हार से अपना दल कमेरावादी से विधायक पल्लवी पटेल से डर गए… आंख से आंख मिलाने का हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं… इतना खौफ… ये सिराथू यूं ही नहीं कह रहा है… तस्वीर देख लीजिए… मंच पर नेताओं का जमावड़ा है… गृहमंत्री अमित शाह हैं… सीएम योगी हैं… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य है… बीजेपी से वास्ता रखने वाले सब हैं… लेकिन इस कौशांबी महोत्सव में जिन्हें होना चाहिए था… वही कही नजर नहीं आ रही है… सिराथू जो विधायक उन्हें महोत्सव से दूर रखा गया… कौशांबी क्षेत्र से आने वाले पल्लवी पटेल समेत तीन विधायक कही भी नजर नहीं आ रहे हैं… ऐसे में सवाल तो बनता है… कहने वाले कह रहे हैं… केशव प्रसाद मौर्य ने ही पल्लवी पटेल को कार्यक्रम से दूर रखा…
दरअसल कौशांबी महोत्सव में देश के गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह हिस्सा लेने के लिए आए… सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे…लेकिन सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल कही नजर नहीं आई… अब जाकर ये बात सामने आयी स्थानीय विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया… पुलिस के विधायक को रोकने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया… लेकिन इस तर्क पल्लवी पटेल खुश नहीं है… समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल के मुताबिक, कौशांबी महोत्सव में देश के गृहमंत्री अमित शाह से वो मिलना चाहती थी… सिराथू कि जनता कि तरफ से वह होम मिनिस्टर का स्वागत करने के लिए जा रही थीं… लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें रोक दिया है… एमएलए पल्लवी पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने उनके विशेषाधिकार का हनन किया है।
बताया जा रहा है कि कौशांबी महोत्सव के लिए पल्लवी पटेल को निमंत्रण नहीं दिया गया है। इससे नाराज होकर पल्लवी बिना निमंत्रण के ही कार्यक्रम में शिकरत करने की तैयारी कर रही थीं… खुफिया विभाग से इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हे उनके घर में ही नजर बंद कर दिया है… हालांकि सपा विधायक पल्लवी पटेल का दावा है… कौशांबी महोत्सव के लिए उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन जब वो शिरकत करने की तैयारी कर रही थी तो उनके पास जानकारी भिजवाई गई… उन्हें कार्यक्रम में नहीं जाना है… बावजूद इसके अनुप्रिया पटेल कौशांबी महोत्सव में जाना चाहती थी… उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया गया… अब जबकि ऐसा किया तो पल्लवी कह रही है…ये सिराथू की जनता का अपमान है… उनके क्षेत्र में विधानसभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं मिली… ऐसे में सवाल है… कि पल्लवी पटेल को कौशांबी महोत्सव में जाने से क्यों रोका गया… क्या पल्लवी से मुकाबला करने में अमित शाह के केशव प्रसाद मौर्य डर गए…