गोंडा (उत्तर प्रदेश): 21वीं सदी का यह दौर सोशल मीडिया का दौर है… यहाँ हर आम आदमी कलाकार एक रात में फेमस होना चाहता है। जिसके लिए अक्सर लोग जान हथेली पर रखकर सडकों पर रेलवे ट्रैक पर अजीबोगरीब स्टंटबाजी और हीरोगिरी करते नजर आते हैं। इसी कड़ी में ताज़ा मामला यूपी के गोंडा जिले से सामने आया है, जहाँ दो युवकों को वजीरगंज थाना परिसर में इंस्टाग्राम रील विडियो बनाना भारी पड़ गया।
दरअसल दो युवकों ने गोंडा जिले के वजीरगंज थाना परिसर में विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की जिसमें बैकग्राउंड में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म खलनायक का गाना लगाया… ‘मैं भी शराफत से जीता मगर मुझको शरीफों से लगता था डर…’ बस फिर क्या था यह इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
गोंडा पुलिस ने ऐसे निकाली ‘खलनायक’ की हेकड़ी
थाने के अंदर बनी इस इंस्टाग्राम रील विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिलने पर गोंडा पुलिस एक्शन में आई। और वजीरगंज पुलिस ने दोनों युवकों को थाने में स्टंटबाजी कर विडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर उनकी विडियो ट्विटर (X) पर डाल दी…और व्यंग करते हुए लिखा ‘तू भी शराफत से जी रहा था, रील के चक्कर में निकल गई है हेकड़ी…’
आपको बता दें थाने में स्टंटबाजी की विडियो बनाने पर गोंडा पुलिस के इस एक्शन और तंज़ानिया विडियो की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।