आगरा में एक साथ डॉक्टर पिता-पुत्र के कोरोना संक्रमित होने का दूसरा मामला आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है । ये आगरा के साई की तकिया इलाके में ईदगाह के पास एसआर अस्पताल के संचालक है । कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद दोनों पिता-पुत्र को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
बताया जा रहा है डॉक्टर पिता-पुत्र में पिता फिजीशियन और बेटा सर्जन है। फिजीशियन की पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। दोनों को पहले तेज बुखार हुआ, इसके बाद खांसी और बदन दर्द की शिकायत हुई। दोनों गुरुग्राम चले गए। जहां से उनके कोरोना पॉजिटिव होने की फोन पर सूचना मिली है।
अब जबकि दोनों डॉक्टर पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव है तो इसकी सूचना आते ही जिला प्रशासन ने उनके अस्पताल को सील कर दिया। वहीं आसपास के लोगों को भी घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
डॉक्टर पिता-पुत्र के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके अस्पताल पहुंच गए। यहां काम करने वाले स्टाफ की सूची बनाई गई। यह नामचीन अस्पताल है। यहां सैकड़ों की संख्या में मरीज रोज आते हैं। उनकी डिटेल भी तैयार की गई।
आपका बता दें कि आगरा में पिता-पुत्र के संक्रमण का ये दूसरा मामला है। इससे पहले वाटर वर्क्स क्षेत्र के डॉक्टर और उनके बेटे में संक्रमण मिल चुका है। उनका बेटा विदेश से लौटा था। इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी। इस पर केस भी दर्ज हुआ है।