सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर वो बात कही है… जो बात बीजेपी अक्सर कहती आयी है… लेकिन सबने सुनकर भी अनसुना किया… अखिलेश से लेकर राहुल… सपा से लेकर कांग्रेस सब उस ओर गए ही नही… बीजेपी ने वक्त वक्त पर माहौल बनाने की कोशिश की… खूब जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया… लेकिन विपक्ष ने उसपर ने कुछ भी कहने की जेहमत नहीं उठाई… क्योंकि विपक्ष जानता है… अगर कुछ भी कहेंगे तो मोदी के पक्ष में जाएगा… बीजेपी की ओर से बनाए जा रहे हौल का अगर जवाब दिया जाएगा… तो नुकसान विपक्ष को ही होगा… लेकिन इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की उसी बात को साबित तब कर दिया… जब रामचरितमानस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पक्ष जानने की कोशिश कर दी…लेकिन ऐसा करके उन्होंने बीजेपी को मौका दे दिया… जो बात बीजेपी कहते आयी है… उस बात की सत्यता पर मुहर लगा दी… अब स्वामी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कही गई बात पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या कहेंगे… जाति की जिस राजनीति की हवा अखिलेश यादव यूपी में बनाने में लगे हुए थे… जिस तरह से अखिलेश ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को जाति की राजनीति की ओर मोड़ दिया… अब उसी का तोड़ स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को दे दिया… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेने के चक्कर पर उनको लेकर ऐसा बयान दिया… एक ऐसे शब्द को लिखा… जिसने बीजेपी की राजनीति अब नया रास्ता दे दिया… बीजेपी के पास तो स्वामी की बात पहुंची ही होगी… अब बीजेपी का जवाब स्वामी के जरिए सपा समेत विरोधी दलों के पास जाने ही वाला होगा… तो ऐसे में सवाल है कि आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या बात कही… जो सपा के लिए हानिकारक हो सकती है…
दरअसल आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मुंबई के एक कार्यक्रम में जाति व्यवस्था को लेकर एक टिप्पणी की थी… उन्होंने कहा था… सत्य ही ईश्वर है, सत्य कहता है मैं सर्वभूति हूं, रूप कुछ भी रहे योग्यता एक है, ऊंच-नीच नही है, शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो बताते है, वो झूठ है… जाति की श्रेष्ठता की कल्पना में ऊंच नीच में अटक कर हम गुमराह हो गए, भ्रम दूर करना है…. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तेवर और तल्ख कर लिए… अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है…. स्वामी अब पीएम मोदी से कह रहे कुछ कीजिए… कुछ तो कीजिए…स्वामी ने कहा…
संघ प्रमुख, श्री भागवत जी के कहते हैं कि जातियां पंडितों ने बनाई हैं… प्रधानमंत्री जी आप पिछड़ी जाति में ही पैदा होने से नीचे होने का दंश झेल चुके हैं…
जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव न हो भारतीय संविधान भी कहता है तो क्या अब यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की समस्त महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को मानस की आपत्तिजनक टिप्पणी से नित्य प्रति अपमानित न होना पड़े, अस्तु उसे संशोधित या प्रतिबंधित कर इन्हें सम्मान दिलवायेंगे…
स्वामी प्रसाद मौर्य की बातों में क्या झलकता है… देखेंगे तो ऊपर से यही बात दिखेगी… कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामचरितमानस विवाद हस्तक्षेप को कर उसे खत्म करने की बात कह रहे हैं… लेकिन इन सबके बीच एक और बात है… जो बीजेपी कहती आयी है… वो ये हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अति पिछड़ी जाति है… इसलिए जाति की इस लड़ाई में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अति पिछड़ी जाति से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि रामचरितमानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटवाएं…तो इसे क्या कहा जाए… क्या स्वामी प्रसाद मौर्य की और से खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अति पिछड़ी जाति का कहना… एक तरह से विरोधी पार्टियों को जवाब नहीं है कि बीजेपी दलितों-पिछड़ो और आदिवासियों की पार्टी है… जिसपर इन्ही जातियों से आने वाले नेताओं का अधिकार है… आप भी अपनी राय जरूर दीजिए… पेज को लाइक औऱ सब्सक्राइब भी जरूर करें..