Akhilesh Yadav का Keshav Prasad Maurya की राजनीति के लिए निराला अंदाज, केशव की राजनीति को अखिलेश ने कुछ ऐसे लगाया मरहम !

अखिलेश का केशव की राजनीति के लिए निराला अंदाज… समर्थक कहने लगे आप तो निकले जाबाज
केशव का अखिलेश पर लगातार वार जारी … अखिलेश की राजनीति का केशव के लिए उमड़ा प्यार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेताया… योगी की राजनीति के बारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को समझाया

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच बयानबाजी किसी से छिपी नहीं है…. वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया है… अखिलेश का ये बयान उन्होंने अब तक केशव के लिए जो दिया है… वो उससे जरा हटकर है… बिलकुल ही अलग तरीके का बयान है…अखिलेश के चाहने वाले तो कह रहे हैं… केशव को अखिलेश के दिए गए बयान को हल्के में नहीं लेना चाहिए… अखिलेश का दिया नया बयान केशव प्रसाद मौर्य पर तंज नहीं है… इस पर तो केशव को रंज नहीं होना चाहिए… इस पर सोचना चाहिए… समझना चाहिए… इसके गूढ़ रहस्य को डिकोड करना चाहिए… डिकोड करेंगे तो केशव जान जाएंगे… अखिलेश उनके लिए कहना चाहते हैं… क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं… अखिलेश के दिए बयान तो केशव की राजनीति के काम के हैं….केशव को समझना चाहिए…

वैसे देखेंगे… तो पाएंगे… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के टारगेट पर इन दिनों बस दो ही नाम है… दो ही नेता को अखिलेश अपने निशाने पर ले रहे हैं… दो ही नेता की राजनीति को डिकोड कर रहे अखिलेश जनता को बता रहे हैं… समझा रहे हैं… वो जो कर रहे हैं… उसके क्या मतलब है… उससे क्या हो रहा है… जनता को उससे क्या फायदा हो रहा है… या नुकसान… अखिलेश तो केशव को निशाना पर लेना चाहते नहीं है… लेकिन अखिलेश जैसे ही मोदी और योगी पर निशाना साधते हैं… केशव उनके ढाल बनकर अखिलेश यादव के सामने आ जाते हैं… उनपर वार करने लगते हैं… फिर अखिलेश का निशाना डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओड़ मुड़ जाता है… फिर केशव अखिलेश के जुबानी वार का शिकार हो जाते हैं… शायद घायल हो जाते होंगे… इसलिए अखिलेश ने जो केशव प्रसाद पर नया बयान दिया है… उसपर कहने वाले कह रहे हैं… समझिए अखिलेश क्या कहना चाहते हैं… क्या बताना चाहते हैं… उनका निशाना तो आप पर नहीं है… आप ही आगे आ जाते हैं…

अब देखिए ना डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कभी कहा था… अखिलेश पर अभी दो तीन दिन पहले निशाना साधते हुए कहा था… कि अखिलेश का बस चले तो उनकी जान खत्म कर दे… अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के बयानों से केशव आहत नजर आ रहे थे… सपा नेताओं के बयान पर डिप्टी सीएम का दर्द छलका है… उन्होंने कहा था कि मैंने कभी किसी पार्टी के नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है…अखिलेश यादव और अन्य जो मेरी प्रगति नहीं देख सकते, वो किसी भी हद तक जा सकते हैं… वो मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं जबकि मैंने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है…. मैंने कभी किसी पार्टी के किसी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया…. यूपी की जनता ने सपा को हमेशा करारा जवाब दिया है… अब इस पर अखिलेश यादव ने सियासत की पिच पर आकर निराले अंदाज में जवाब दिया है…
नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपने शब्दों में आश्वस्त किया… कह दिया…

केशव प्रसाद मौर्य से वो बहुत प्यार करते है… चाहते हैं…कि वो अपने साथ विधायक लेकर हमारे साथ आ जाएं…

प्यार की एक फिलॉसफी है… प्यार कहते कहते ही प्यार हो जाता है… सियासत में प्यार के आ जाने से किसी की सियासी किस्मत चमकने लगती है… तो किसी की फीकी पड़ जाती है… नेताओं की राजनीति को एक-दूसरे कभी कभार ही प्यार होती है… और जब होती है… तो दुश्मन दोस्त बन जाते हैं… अभी तो यूपी की सियासत में दोनों नेताओं के बीच एकतरफा प्यार नजर आता है… भले ही वो शब्दों में दिखता है… भले ही वो तंज में लिया जा रहा है… लेकिन जुबानी प्यार हो… लेकिन प्यार की खूबसूरती है… जो दिखने वाली होती है… वो अंदर-अंदर हो जाता है… तो क्या माना जाए…आने वाले दिनों में अखिलेश यादव-केशव प्रसाद मौर्य के सियासी रिश्ते सामान्य हो जाएंगे… दोनों की राजनीति एक-दूसरे के करीब हो जाएगी…क्या दोनों एक-दूसरे के दोस्त हो सकते हैं… वैसे राजनीति की प्रकृति है… यहां सबकुछ अनिश्चित है…