Atique Ahmed-Asraf Ahmed की कहानी का “THE END”… कैसे लिखी गई अतिक-अशरफ की अंत की स्क्रिप्ट देखिए…
मौत धीरे से आई… अपने अंदाज से वाकिफ कराया… और अपनी चपेट में दो माफिया भाई को ले लिया
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या, मीडिया के सामने गोलियों से भूना
गोलियों की लीला दिखाने वालों ने कभी सोचा नहीं होगा ऐसी मौत मिलेगी… ऐसी उम्मीद उसने शायद ही की होगी… ये तस्वीर विचलित करने वाली है… दिल को दहलाने वाली हैं… डरवाने वाली है…
मौत आहिस्ता से आई उन्हें भनक ही नहीं लगी… वो बेफिक्र थे… बेपरवाह था… बेपरवाह लोग थे… बेपरवाह पुलिस थी… किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी… ऐसा भी हो सकता है… वो अपने दर्द को दिखाने का प्रयास कर रहा था… अपना पत्रकारों से साझा कर रहा था… तभी माइक आई डी के बगल से एक पिस्टल सबसे अतीक अहमद के सिर की ओर गया… जबतक कोई किसी की ओर से प्रतिक्रिया होती… तबतक अतीक के सिर में एक गोली धांय मार दी गई… अशरफ ने कुछ समझ पाता… बचाने की कोशिश करता… धाय धाय करती कई गोलियां उसके शरीर को चीरते हुए पार गई…
वो दोनों भाई जो कुख्यात था… जिससे एक वक्त में प्रयागराज डरा करता था… थर्राया करता था… कभी उन्होंने प्रयागराज की धरती को खून से लाल किया था… आज प्रयागराज की वही धरती खुन से लाल हो गई… दोनों की जीवन लीला ही खत्म कर दी गई…
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज पुलिस मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी… बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज चौराहे पर पुलिस के वाहन पर कुछ लोगों ने दनादन फायरिंग की… गोलियां लगने से अशरफ और अतीक अहमद की मौत हो गई… इस घटना से चारो तरफ हड़कंप मच गया है…
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने पहुंचे अतीक और अशरफ को तीन युवकों ने गोली मार दी… करीब 10 राउंड फायरिंग की सूचना है… हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे… अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी गई है। गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया…
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की ने एक बात कह दी…. पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.
अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था…. इससे पहले अतीक का बेटा असद अहमद 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था, इसके साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया था…. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कसारी मसारी इलाके में दो पिस्टल और 58 कारतूस बरामद किए थे….