मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग अलग पेंशन योजनाओं के 86 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना संकट के दौरान राहत के पल दिए । सीएम योगी उनके खातों में 871 करोड़ रुपए से ज्यादा की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया ।
मुख्यमंत्री ने ये कार्यक्रम अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और चित्रकूट के पेंशन लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उनका हाल पूछा । और पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की ।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि आज पूरी दुनिया महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश 21 दिनों के इस लॉकडाउन की कार्रवाई में सहभागी बन रहा है । गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को प्रदेश सरकार द्वारा हरसम्भव सहायता दी जा रही है । वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को मदद देकर प्रदेश सरकार उन्हें सम्बल प्रदान कर रही है ।