BJP का ‘Pappu’ Pass हो गया… 55 की उम्र में BJP नेता पप्पू भरतौल को मिले इतने नंबर ?
बीजेपी का ‘पप्पू’ पास हो गया… लेकिन फिर चेहरे उतनी मुस्कान नहीं आयी… जितनी आनी चाहिए
55 की उम्र में BJP नेता पप्पू भरतौल सेकेंड डिवीजन पास…मिले इतने नंबर फिर हो गए बेचैन
पप्पू अपनाएंगे रास्ता… तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक कराकर फर्स्ट आकर दिखाएंगे
बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भी दिल की धड़कनें इतनी बढ़ी… जितनी चुनाव परिणाम आने के वक्त नहीं बढ़ी होगी… हालांकि, रिजल्ट आया तो खुशी की लहर दौड़ गई… लेकिन कुछ कमी थी जो पप्पू को खलने लगी… पप्पू 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट यानी 12वीं क्लास सेकेंड डिवीजन से पास कर ली… पास होने की खुशी में उन्होंउने मिठाइयां बटवाईं हैं…लेकिन जिस तरह राजनेता चुनाव परिणाम के बाद रीकाउंटिंग की बात करते हैं उसी तरह से पूप्पूं भरतौल भी फिर से कुछ विषयों में मिले नंबर से संतुष्टक नहीं दिखे… उनका कहना था, दो विषयों के नंबर से तो मैं संतुष्टन हूं लेकिन तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक करवाऊंगा… बरेली में अधिकारियों से मिलकर इसकी मांग करूंगा…ताकि अगर नंबरों की गिनती में कुछ गड़बड़ हुई हो तो उसे सुधार लिया जाए… यानी साफ है पप्पू की चाहत है… फर्स्ट डिवीजन से पास हो जाए…
वैसे आप सोच रहे होंगे राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बैठने की प्रेरणा कहा से मिली… तो उनका कहना है कि बच्ची सीता प्रेरणा बनी… इस वजह से उन्होंने इंटरमीडिएट किया और अब वो एलएलबी करके मुफ्त में गरीब लोगों का केस लड़ेंगे… पप्पू भरतौल का कहना है कि योगीराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी तरीके से नकल विहीन हुई है…
पप्पू भरतौल ने अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया… कहा जनप्रतिनिधि होने के नाते दिन भर उसे समय नहीं मिल पाता था, लेकिन रात में वो गेस पेपर से पढ़ाई करता था, जिसके बाद वो सेकंड डिवीजन पास हुआ हूं…पप्पू भरतौल को सोशलॉजी में डिक्टेशन आई.. पप्पू भरतौल ने बताया कि उनको सीता घड़े में शमशान भूमि में मिली थी, जिसको उसके मां बाप वहां पर दफना गए थे. इसके बाद वो बच्ची बच गई और उसे पप्पू भरतौल ने अपना लिया और उसका नाम सीता रखा…. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और वहां से बच्ची किसी और अभिभावक को सौंप दी गई… इसके बाद उन्होंने एलएलबी करने की ठानी ताकि वे गरीबों का केस मुफ्त में लड़कर उनकी मदद कर सकें… इस वजह से उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी और आज उसमें सेकेंड डिवीजन पास हुए…
वैसे आपको बता दे… इससे पहले जब वह फरवरी में बोर्ड के एग्जाऔम दे रहे थे तब भी वह चर्चा का केंद्र थे… फरवरी में जब वो अपने से कई साल छोटी उम्र के छात्रों के साथ परीक्षा केंद्र पर नजर आए तो सभी हैरान रह गए थे… दूसरे छात्रों की ही तरह पप्पूा भरतौल हाथ में लेमिनेटेड एडमिट कार्ड, राइटिंग पैड और पानी की बोतल लिए नजर आए…साल 2017 में उन्हेंे बीजेपी से विधानसभा चुनाव में टिकट मिला था। उन्हों ने बरेली के बिथरी चैनपुर पर जीत भी दर्ज की, लेकिन साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हेंब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया…