कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विकराल स्थिति से निपटने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी बीजेपी के कुछ नेता उनकी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं । जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिससे बीजेपी की फजीहत हो रही है । एक खबर सुर्खिया बनकर वायरल हो रही है ।

दरअसल रविवार शाम को कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के आरोप में वरिष्ठ भाजपा नेता के बेटे मणिक सेठी को गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र में मौजूद केसरी बाज़ार, पंजाबी कॉलोनी में मनीष सेठी अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से पिछले कई दिनों से खुले आम अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस अफसरों और आबकारी विभाग को सूचना मिली तो उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की गई ।इस दौरान सैकड़ो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे माणिक सेठी को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया जबकि मनीष सेठी फरार हो गया । हालांकि पुलिस पर भाजपा नेता को छोड़ने का दबाव स्थानीय नेताओ द्वारा बनाया जाता रहा । मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मणिक सेठी को जेल भेज दिया ।