maneka gandhi on iskon temple


बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अपने पशुप्रेम के लिए पूरी दुनिया में चर्चित हैं…अक्‍सर आपने ऐसी खबरें पढ़ी होंगी जिनमें मेनका काटने के लिए ले जाए जा रहे गायों को बचाने के लिए आगे आई होंगी.. उन्ही मेनका गांधी का एक बयान वायरल हो रहा है… उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस्‍कॉन (Iskcon Temple) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं… सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में मेनका कहती हैं कि इस्‍कॉन सबसे बड़ा धोखा है… ये लोग गोशाला चलाते हैं… इसके लिए इन्‍हें सरकार से हर तरह से मदद मिलती है… बड़ी-बड़ी जमीनें मिलती हैं… इसके बावजूद आप जब इनके गोशाला में जाएंगे तो आपको एक भी ऐसी गाय नहीं मिलेगी जो दूध देती हो…

मेनका ने बताया कि एक बार वह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित इस्‍कॉन के गोशाला में गई थीं। वहां उन्‍हें एक भी बछड़ा नहीं मिला… इसका मतलब है कि ये लोग इन्‍हें कसाईखाने को बेच देते हैं। जितना इस्‍कॉन वाले गायों को कसाइयों के हवाले करते हैं, शायद उतना कोई नहीं करता…मेनका गांधी यहीं नहीं रुकतीं… वह आगे कहती हैं- ‘इस्‍कॉन के लोग सड़क पर हरे राम-हरे कृष्‍णा गाते हुए फिरते हैं और कहते हैं कि हमारा पूरा जीवन दूध पर निर्भर है… जितना इन लोगों को गाय और बछड़ों को कसाइयों को बेंचा है, शायद इतना किसी ने नहीं किया होगा… मेनका गांधी के इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर धड़ल्‍ले से शेयर कर रहे हैं…


इस बीच, इस्‍कॉन की तरफ से मेनका गांधी के आरोपों पर जवाब दिया गया है… इस्‍कॉन ने मेनका के आरोपों को तथ्‍यहीन करार दिया है…इस्‍कॉन के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता युधिष्ठिर गोविंद दास का कहना है कि उनकी संस्‍था गाय और बैल के संरक्षण के लिए न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में काम कर रही है… इस्‍कॉन की गोशालाओं में गाय और बैल तब तक रहते हैं जब तक वे जिंदा हैं… एक भी गाय, बैल और बछड़े को कसाई के हवाले नहीं किया जाता है… इस्‍कॉन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मेनका गांधी चर्चित एनिमल राइट्स एक्टिविस्‍ट हैं जो इस्‍कॉन की शुभचिंतक रही हैं… ऐसे में उनका बयान चौंकाने वाला है…