फिल्म मेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप का छत्तीस का आंकड़ा है । गाहे बगाहे अनुराग सरकार को अपने निशाने पर लेते आए हैं । एक बार फिर अनुराग कश्यप ने देश में मचे कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच निशाना साधा है । एक ट्विटर यूजर ध्रुव राठी के ट्वीट को टैग कर हुए अनुराग कहा कि ये गौ मूत्र और गोबर की शक्ति को अंडर एस्टिमेट न करें।

दरअसल, ध्रुव ने लिखा था- 1 मिलियन से ज्यादा लोग देश भर से इस मेले में आएंगे 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक! क्या हो सकता है आगे?’ बताते चलें, यूपी में राम नवमी मेले को आयोजन होना है।
आपको बता दें भारत में कोरोना संक्रामण के ढेरों मामले सामने आ चुके हैं इसे ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारों ने स्कूल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मॉल बंद कर दिये हैं। केंद्र सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि वे बड़ी सभाएं आयोजित न करें और इस महामारी से लड़ने में उनकी मदद करें।
बावजूद इसके यूपी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में सदियों पुराने राम नवमी मेले को आयोजित करने का फैसला किया है। इसको लेकर अनुराग कश्यप ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ये ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गौ मूत्र औऱ गोबर का भी जिक्र किया।