गाजियाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा उत्तर प्रदेश में इंदौर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए, लॉकडाउन तोड़ने वालों के विरूद्ध आपदा एक्ट में कार्रवाई की जाए और पुलिस पर हमला करने वालों पर गुंडा एक्ट (NSA) लगाया जाए।
नर्सों के साथ अभद्रता कर के वाले जमातियों पर लगेगा NSA
ग़ाज़ियाबाद में नर्सो के साथ हुई अभद्रता पर बोलते हुए CM योगी ने कहा
“ये ना क़ानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है, इन पर NSA लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नही”
अब सिर्फ पुरुष स्टाफ की लगेगी ड्यूटी
आपको बता दें महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ हुई अभद्रता के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब तबलीगी जमात के मरीजों के इलाज के लिए कोरोना वार्ड में सिर्फ पुरुष नर्सिंग स्टाफ की ही ड्यूटी लगाई जाएगी और सुरक्षा के लिहाज से भी सिर्फ पुरुष पुलिस सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
आइसोलेशन वार्ड में नंगे घूम रहे थे जमाती
गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों के खिलाफ महिला नर्सिंग स्टाफ ने लिखित में शिकायत दी थी कि
वे बिना पेंट के नंगे घूम रहे हैं। वार्ड में गंदे अश्लील गाने सुन रहे हैं। आइसोलेशन में रखे गए जमाती नर्सों को गंदे गंदे इशारे कर रहे हैं।डॉक्टरों व नर्सों बीड़ी व सिगरेट से मांगी जा रही है । ऐसी स्थिति में काम करना संभव नहीं है।
आपको बता दें कल रात एमएमजी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तबलीगी जमातियों द्वारा नर्सों के साथ अश्लीलता करने और कोरोना महामारी के ईलाज में सहयोग न करने आदि के संबंध में थाना कोतवाली में अपराध संख्या 288/20 अंतर्गत आईपीसी की धारा 354, 294, 509,269,270 और 271 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है।