आगरा में तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के नए मामले आने बंद नहीं हो रहे हैं । यहां कोरोना संक्रमण की जांच में एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इसके साथ ही आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 से बढ़कर 84 हो गई है । जबकि 8 अप्रैल को इनकी संख्या 65 थी ।

आगरा में कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामलों में 6 तबलीगी जमात के लोग हैं । इसके साथ ही 84 संक्रमित लोगों में 43 तबलीगी जमात के लोग हैं । जिनकी वजह से देश कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं । यूपी में कोरोना का प्रसार करने में इनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है ।

कोरोना से जुड़े मामलों में आगरा प्रशासन के लिए पारस अस्पताल सिरदर्द बन रहा है । यहां लिए गए से लिये गए सैम्पलों में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव है । ऐसे में कह सकते हैं पारस अस्पताल प्रशासन के लिए एक बड़ा चैलेंज है ।

हालांकि 84 मरीजो में से 8 ठीक भी हुए हैं । जबकि कोरोना संक्रमण के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई । अब जबकि कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है तो प्रशासन के रडार पर पॉजिटिव आए मरीज और उनके संपर्क में आए लोग हैं ।वहीं प्रशासन ने 22 हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है । प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वो अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें ।