यूपी के फिरोजाबाद में टूंडला में बने एफ एच मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन एक कोरोना संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली । क्वारंटीन वार्ड में 59 साल के इस शख्स का नाम ओमप्रकाश है, जो रेलवे में हेल्पर का काम करता था । उसने अपने गमछे से फंदा बनाया और फांसी पर लटक गया ।
ओमप्रकाश 20 अप्रैल को टूंडला में मौजूद एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था । इसको एफ एस मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया था। बताया जाता है कि अभी इसकी रिपोर्ट ही नहीं आई थी । जिस कारण ओमप्रकाश डिप्रेशन में चला गया था । इसी वजह से उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।
चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी
हालांकि सवाल उठाने वाले कह रहे हैं ओमप्रकाश 20 अप्रैल को भर्ती हुआ था । तब से लेकर अबतक 9 दिन बीत गए । फिर भी रिपोर्ट नहीं आई । दो दिन पहले ही इसका दोबारा सैंपल भेजा गया था।
ओमप्रकाश को इसलिए कोरोना संदिग्ध माना गया । क्योंकि रेलवे का एक अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया था । ओमप्रकाश उसके संपर्क में आया। इसको कांटेक्ट मानते हुए इस आधार पर इसको क्वारंटाइन भेज दिया गया ।