पीलीभीत :- आज 22 मार्च को कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्र्यू’ की अपील का जबर्दस्त असर देखने को मिला। देशभर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, साथ ही शाम पांच बजे लोगों ने अपने घरों की बाल्कनी, छतों और दरवाजे पर खड़े होकर थाली, शंख , घंटी और ताली बजाकर कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भी अति आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों आदि लोगों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।
डीएम एसपी ने कराई सरकार की किरकिरी
यूं तो यूपी के सभी जिलों में जिलाधिारियों और पुलिस कप्तानों ने प्रधानमंत्री के द्वारा आवाहन किए जनता कर्फ्यू को लागू कराने में बहुत अच्छा काम किया लेकिन पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस कप्तान अभिषेक दीक्षित ने यूपी के अधिकारियों सहित सीएम योगी की भी जमकर किरकिरी कराई।
आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो को अपने घरों में रहकर ताली, थाली, शंख आदि बजाने को कहा था लेकिन पीलीभीत के जिलाधिकारी और एसपी ने तो सड़कों पर लोगों का हुजूम जुटा थाली बजाते हुए जुलूस निकाला। कोई आम आदमी ऐसी गलती करे तो समझ आता है लेकिन इतने बड़े प्रदेश के जिम्मेदार आईएएस और आईपीएस ऐसी बड़ी लापरवाही करें जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़े तो ये बहुत गंभीर और सोचने वाला विषय बन जाता है।
डीएम एसपी ने सड़कों पर निकाला जुलूस
सोशल मीडिया पर लोग यूं कर रहे खिंचाई
पीएम मोदी ने फिर की अपील
आपको बता दें पीएम मोदी ने आज देर शाम फिर ट्वीट कर जहां एक तरफ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए देश की जनता का धन्यवाद किया वहीं यह भी कहा कि अभी लंबी लड़ाई लड़ाई लड़नी है और सभी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। 9 बजे के बाद भी जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले।
ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
पीलीभीत पुलिस ने दी सफाई
@pilibhitpolice खंडन-DM व SP द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया। कुछ जनता चूकि बाहर आ गयी थी अतः भावनात्मक जुड़ाव के द्वारा वहाँ से हटाया गया। चूँकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था। मात्र एकतरफ़ा खबर से भ्रामक खबर चलायी गयी है। प्रमाण के रूप में मीडिया बाइट संलग्न है @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/NMzVEhnk3A
— pilibhit police (@pilibhitpolice) March 22, 2020