कोरोना वायरस कईयों के लिए काल बनकर आया है । जो रोगी नहीं है, उसे रोग ग्रस्त करने के लिए आया है । और जो रोगी है यानी गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को अपने खौफ की वजह से सिस्टम का शिकार बना रहा है । ये कहने के लिए वजह है । आगरा रहने वाली एक लड़की जिसका नाम जूही प्रकाश है, उसकी मौजूदा हालत से वाकिफ होंगे तो सबकुछ समझ जाएंगे ।
जूही सोशल मीडिया पर अपने कैंसर पीड़ित पिता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से गुहार लगा रही है । जूही कह रही है
कोरोना के अलावा किसी और का दर्द सरकारों को क्यों नहीं दिखाई दे रहा है ? कोरोना पीड़ितो के लिए सरकार बहुत कुछ कर रही है । लेकिन कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से ग्रसित हैउसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । कैंसर पीड़ित का दर्द भी बहुत दर्दनाक होता है ।उनका कहीं इलाज नहीं हो रहा है ।

जूही हर किसी से फिर चाहे दिल्ली और यूपी के मुख्यमंत्री हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, पीएमओ हो या फिर WHO सबसे बस यही गुहार लगा रही है ।
आगरा से एक बेटी की पुकार, कैंसर पीड़ित पिता की बचाओ जान

आपको बता दें कि आगरा की रहने वाली जूही प्रकाश के पिता कैंसर पीड़ित हैं । उनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में हो रहा था । कोरोना की वजह से जब सिस्टम चरमराया तो उन्हें समय से कीमोथेरपी नहीं मिल पाया । जिसकी उनकी हालत नाजुक है । यही वजह कि जूही ने अपने कैंसर पीड़ित पिता के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है ।
ये सिर्फ आगरा की इस बेटी की कोरोना काल में व्यथा नहीं है बल्कि कई ऐसे बीमार लोग है जिस पर ना तो प्रशासन का ही ध्यान है ना सरकारों का ही ध्यान । ऐसे सरकार से अपील है कि ना सिर्फ जूही बल्कि उन तमाम लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए । आखिर जिंदगी जीने का सबको अधिकार है ।