Dhirendra Krishna Shastri बनाम Tej Pratap Yadav में छिड़ी जंग | बाबा बागेश्वर को लालू के बेटे का अल्टीमेटम…

बाबा बागेश्रर को तेज प्रताप का अल्टीमेटम…धीरेंद्र शास्त्री हुए बेदम !
बाबा की कथा पर तेज प्रताप ग्रहण…नहीं चलेगा धर्म का चीरहरण !
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री पर छिड़ा संग्राम…तेज प्रताप बिगाड़ेंगे काम ?

लगता है इस बार तेज प्रताप यादव के निशाने पर धीरेंद्र शास्त्री हैं…चमत्कार दिखाने वाले बाबा को जादू करने से तेज प्रताप यादव रोकने की योजना बना रहे हैं…जिससे साफ हो गया कि..आने वाले दिनों में बाबा बागेश्वप सरकार फंस सकते हैं…तेज प्रताप यादव ने ऐसा तरीका अपनाया है कि…धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अब ग्रहण लग सकता है…बाबा बागेश्वर सरकार की कहानी अब तेज प्रताप यादव की जुुबानी से लड़ने वाली है….क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं…बाबा बागेश्वर अब बिहार में फंसने जा रहे हैं…क्योकि तेज प्रताप यादन ने बाबा बागेश्वर से पंगा ले लिया है…सियासत में वैसे भी धीरंद्र शास्त्री लंबे समय से फंसते आ रहे हैं…लेकिन बिहार की सियासत में फंसेंगे तो निकलेंगे कैसे ये नहीं पता होगा…क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में कथा क्या कहेंगे उसके पहले ही तेज प्रताप यादव ने अल्टीमेटम दे दिया है…जिससे साफ हो गया है कि…अगर बाबा बागेश्लर बिहार मे आते हैं तो उनको तेज प्रताप के फॉर्मूले से चलना होगा…ये महाराष्ट्र नहीं है जहां बाबा बागेश्वर कुछ भी विवाद कहकर चलें आएंगे…क्योंकि तेज प्रताप यादव का बयान इसी मामले की तरफ इशारा करता है…बाबा बागेश्वर धाम सरकार का विवादों से तो रिश्ता रहा ही है…लेकिन बिहार में विवाद करेंगे उससे पहले ही तेज प्रताप यादव ने कह दिया कि…अगर धीरेंद्र शास्त्री बिहार में कथा कहेंगे तो लक्ष्मणरेखा को पार नहीं करेंगे…धीरेंद्र शास्त्री को दिए गए अल्टीमेटम के बाद से बिहार में बाबा के भक्तों मे नाराजगी तो है…तो दूसरा धड़ा तारीफ भी कर रहा है….तेज प्रताप यादव के ऐलान के बाद से साफ हो गया किया कि…बाबा बागेश्वर अगर कुछ भी बिहार में गलत बयान देंगे तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं….लेकिन ऐसी क्या बात है जो धीरेंद्र शास्त्री को परेशान करने वाली है…अब धीरे धीरे इस राज का खुलासा हो रहा है…जब बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अपने बयान दिए हैं…

दरअसल मध्य प्रदेश के छतपुर के बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री एक कथा वाचक के अलावा चमत्कारी भी मानने जाते हैं….अक्सर हिंदू मुस्लिम को लेकर अपने बयानों से चर्चा में भी रहते हैं…अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बागेश्वर बाबा बिहार आ रहे है…बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मई महीने में बिहार आने वाले हैं…बिहार आने से पहले ही विवाद तेज हो चला है….लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की बात करेंगे तो वह उनका विरोध करेंगे….पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा….मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा…. अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है….

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का पटना में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम प्रस्तावित है….आयोजकों ने कथा के आयोजन की बुकिंग को लेकर आवेदन दिया है….. हालांकि अभी तक अनुमति नहीं मिली है… जानकारी के अनुसार, 12 मई की शाम को पटना के दीघा घाट से गांधी मैदान तक कलश यात्रा निकाली जाएगी…. बताया जा रहा है कि कलश यात्रा में 5100 महिलाएं शामिल होंगी…इसी मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है….क्योंकि विवादों से बाबा बागेश्वर का रिश्ता रहा है…धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग और सनातन का प्रचार भी करते हैं..जिसको लेकर सियासत में भूचाल मचा रहता है…