आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है ।खबर है कि यहां कैंसर पीड़ित महिला को चूहों ने किया लहूलुहान कर दिया । कैंसर पीड़ित महिला लोहामंडी की निवासी है । हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जीके अनेजा ने दिए जांच के आदेश दे दिए हैं ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल लोहामंडी की रहने वाली महिला को उसके पति ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 26 अप्रैल को भर्ती कराया था, लेकिन अब तक उसे किसी भी डॉक्टर ने नहीं देखा है । वह 9 दिन तक डॉक्टर्स के हाथ जोड़ता रहा, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई । जबकि महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया गया जो कि निगेटिव निकला है, इसके बाद भी किसी डॉक्टर ने उसे देखने की जहमत नहीं उठाई ।
कैंसर पीड़ित के परिजन के दिल का हाल सुनिए
हैरानी की बात है कि इस दौरान चूहों द्वारा महिला के पैर कुतरने के बाद भी डॉक्टर्स ने उस पर रहम नहीं खाया बल्कि उसे जबरदस्ती डिस्चार्ज कर घर भेज दिया ।चूहों ने कैंसर पीड़ित महिला का पैर कुतर दिया तो इसके बाद उसका पति उसे घर ले गया ।अब उसने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया है ।