Encounter के बाद बढ़ी CM Yogi के काम की चमक | देखिए…पीएम बनने की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ…

योगी यूपी के सीएम…जनता मांगे देश का पीएम !
चमकता जा रहा योगी का नाम…नजीर में योगी का काम!
विकास, बुलडोजर के बाद ‘बुलेट’…अपराधियों के लिए सलाखें टू-लेट !
योगी का बढ़ा ग्राफ…माफियाओं को नहीं करेंगे माफ

योगी आदित्यनाथ…वो नाम जिसकी चर्चा अब दुनिया नहीं विदेशों में भी है…2017 से शुरू हुए शासनकाल से योगी के कई काम ऐसे रहे जो दिल्ली वालों को भी खुश कर बैठे…ऐन वक्त में योगी का फैसला और जो चाह लें वो न हो ऐसा हो नहीं सकता…योगी का ऑन द स्पॉट फैसले की तारीफ अब धीरे धीरे दिल्ली की ओर जा चुकी है…दूसरे राज्य के सीएम भी योगी की तरह बनने की फिराक में है…लेकिन ऐसा हो नहीं सकता…क्योंकि योगी सिर्फ यूपी में है…पहले बुलडोजर वार से पहचान बनाने वाले बुलडोजर बाबा अब धीरे धीरे एक और ब़ड़े मिशन पर निकले हैं…माफियाओं को कैसे कमजोर करना है…किस तरह से उनके गुरूर को तोड़ना है…अगर किसी को सीखना है तो योगी से सीख ले…क्योंकि योगी जो कर सकते हैं…वो शायद ही कोई कर पाए…बड़े बडे़ दावे करने वाले तो बहुत नेता मिल जाएंगे…लेकिन इतिहास रचने वालों में अगर मोदी के बाद कोई चेहरा दिखेगा…तो चेहरा है सिर्फ योगी आदित्यनाथ का…यूपी पुलिस पहले कहां सुस्स पड़ी रहती थी…लेकिन योगी सरकार के आने के बाद से एक्टिव है…योगी में कब कब किस मूवमेंट पर फैसले लेने हैं…ये सब तय करते हैं..तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…अपने विकास और कानून व्यवस्था के दम पर ही योगी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली….लेकिन अब योगी की लोकप्रियता दिल्ली मांग रही है…क्योंकि धीरे धीरे योगी को लोग दिल्ली की गद्दी पर देखना चाहते हैं…प्रदेश को कैसे चलाना है और किस तरह से मैनेजमेंट करना है….ये सारा का सारा दारोमदार योगी आदित्यनाथ के ऊपर है…शायद इसिलिए योगी अब नए नाम से पहचाने जाएंगे…हर बार सीएम योगी ऐसा काम कर जाते हैं…जिसके बाद उन्हें लोग एक ना एक नाम दे ही देते हैं….माफिया अतीक के फैमिली पर जिस तरह से योगी ने कहर बरपाया है…दूसरे माफिया घर से बाहर नहीं निकल रहे..जो जेल में है उनको नींद नहीं आ रही है…

वीओ2- योगी की बढ़ती डिमांड पर तेज होने लगी है…चुनाव में प्रचार ही नहीं बल्कि दिल्ली की गद्दी पर मोदी के बाद अगर किसी को जनता देखना चाहती है…तो नाम है योगी आदित्यनाथ का…असद के एनकाउंटर के बाद से सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में योगी-योगी ही गूंज रहा है…दरअसल योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक ट्वीट किया है,,,जिसकी टैग लाइन है…कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना..दरअसल यह विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए गए भाषण का एक क्लीप है…यह इकलौता बयान या वीडियो नहीं है….इससे पहले एनकाउंटर के बाद से ही… योगी के मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान की क्लिप हर ओर फैल गई… यूपी बीजेपी ने भी ट्वीट किया औऱ लिखा ..जो कहते हैं, वो कर दिखाते है….

योगी के इस स्टाइल का पड़ेगा असर

दरअसल दुर्दांत अपराध पर सफाई के बजाय कार्रवाई की सीधे चुनौती और उसके जमीनी अमल का यह ट्रेंड ने ब्रैंड योगी की चमक और सियासी धमक को और मजबूत करता दिख रहा है…2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मोदी के राशन और योगी के कानून के शासन के मुद्दे को लेकर गई थी…..चुनावी सभाओं में अपराधियों पर कार्रवाई के प्रतीक के तौर पर दर्शाया जा रहा बुलडोजर विपक्ष के सियासी मंसूबों पर चला और बीेजेपी की सत्ता की राह समतल बना दी…..असर यह रहा कि न केवल बीजेपी शासित राज्यों, बल्कि विपक्ष की अगुआई वाले राज्यों में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलने लगा….यूपी के मंच हो या यूपी के बाहर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी कानून-व्यवस्था के योगी मॉडल को नजीर के तौर पर पेश किया…बुलडोजर के साथ ही अपराधियों पर चली पुलिस की बुलेट के बाद अब योगी और दावे के साथ सुने और कहे जाएंगे…क्योंकि योगी की चमक अब तेज हो गई है….रात के अंधेरे में भी योगी की दिखेंगे…