• CBCID ने हाजी अलीम के बेटे को किया गिरफ्तार
  • 2018 में संदिग्ध परिस्थितियों में हाजी अलीम की हुई थी मौत
  • बेडरूम में मिला था शव, CBCID कर रही मामले की जांच


बीएसपी के विधायक रहे हाजी अलीम की हत्या के मामले में CBCID उनके बेटे अनस को मेरठ से गिरफ्तार किया है। बसपा से विधायक रहे हाजी अलीम की नौ अक्टूबर 2018 की रात को गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद केस की पुलिस ने पड़ताल की। इसके बाद केस को सीबीसीआइडी को सौंपा गया।

पूर्व BSP विधायक हाजी अलीम और उसका बेटे अनस (फाइल)


अनस पर हत्या के मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज है। हाजी अलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक के भाई और सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने इसे खुदकुशी मानकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक का बेटा अनस हाईकोर्ट गया और उसने हाईकोर्ट के आदेश पर CBCID जांच के आदेश कराए थे। जिसके बाद यह जांच सीबीसीआईडी मेरठ को सौंपी गई।


CBCID ने पड़ताल के दौरान हाजी अलीम के ड्राइवर साजिद के घर से प्वाइंट 30 बोर की एक पिस्टल बरामद की थी। इसके बाद टीम ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया था। उस पर अवैध पिस्टल रखने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर ऋषि राम कठेरिया ने बताया- हाजी अनस के खिलाफ सभी सबूत मिल गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद हत्या का कारण सार्वजनिक किया जाएगा।