कोरोना वायरस का डर अब जनता के साथ ही संसद में भी देखने को मिला । ससद के बाहर भी सांसद हाथ मिलाने से पहले हाथों में सैनेटाइजर लगा रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद लोगों से मिलने से पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो जयराम रमेश और अपने एक और साथी को भी सैनेटाइजर इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं।

संसद में कोरोना वायरस से बचाव के साधन


वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए पूर्व मंत्री जयराम रमेश ये कहते भी दिख रहे हैं कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश में कहा है कि वो हाथ मिलाने की जगह नमस्ते किया करें।

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि

कोरोना को रोकने के लिए कई कदम उठाने जरूरी हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं, जिन्हें लोगों को अपने जीवन में उतारना होगा। इसमें एक दूसरे को छूना बंद करना होगा, जिसकी शुरुआत हाथ मिलाने से करनी होगी। ऐसे में सभी को भारतीय तरीका अपनाना चाहिए और एक-दूसरे को नमस्ते कहना चाहिए।

बेंजामिन नेतान्याहू, पीएम, इजराइल


बेंजामिन नेतन्याहू की ये सलाह काफी चर्चित हुई थी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हमारी हर परंपरा में विज्ञान है, तभी तो भारत महान है।


बहरहाल कोरोना वायरस से दुनिया में अबतक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोगों की जांच की जा रही है । भारत भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है ।