प्रयागराज में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है । मरने वाला शख्स लूकरगंज का रहने वाला है । जो कोरोना वायरस से संक्रमित था । लूकरगंज का रहने वाला इस कोरोना संक्रमित शख्स का स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में बने कोविड-19 लेवल थ्री हास्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।

मृतक आर्किटेक्ट उस वक्त संक्रमित हो गया था जब वो राहत सामग्री बांट रहा था । डॉक्टरों के मुताबिक मरीज के फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया था । उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. बता दें ,मृतक आर्किटेक्ट में 1 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई थी । ये भी जान लीजिए मृतक की पत्नी भी संक्रमित है और उसका इलाज भी एसआरएन अस्पताल में चल रहा है जबकि मृतक का छोटा भाई, दूसरे भाई की पत्नी और सास भी पॉजिटिव पाए गए । मौजूदा वक्त में परिवार के चार लोगों का इलाज चल रहा है ।

गौरतलब है कि प्रयागराज में कोरोना पाज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। प्रयागराज में कोरोना पाजिटिव के 13 मामले अब एक्टिव हैं । एक पॉजिटिव जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि एक मरीज की मौत हो गई ।