आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आई है । यहां ICU में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया । जब शख्स की रिपोर्ट आई तो वह संक्रमित निकला जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
आनन-फानन में देर रात शव को वापस एसएन मेडिकल कॉलेज लाया गया ।इस दौरान मृतक के परिजन शव से लिपट कर रोते रहे । जिसकी वजह से उनमें भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है । मेडिकल कॉलेज की इस लापरवाही के बाद जिला प्रशासन मुश्किल में नजर आ रहा है ।
वहीं मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है । साथ ही मरीज के परिजन और अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है । बताया जा रहा है कि मरीज की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी थी। इस दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई । लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया । जिससे दूसरों के भी सक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है ।
एसएन के आइसीयू में विगत 7 अप्रैल से भर्ती किडनी के मरीज के सैंपल जांच को भेजे गए थे । देर शाम आई रिपोर्ट में शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई । डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन मौत का कारण किडनी खराब होना है ।