- मुंबई में कोरोना संक्रमित 3 दिन का नवजात
- पीड़ित बच्चा देश का सबसे छोटा कोरोना मरीज !
- नवजात की मां भी कोरोना से पीड़ित
भारत इस वक्त कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है । उसकी कोशिश है किसी भी तरह से कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाया जाए । और इन सबके बीच कुछ ऐसी खबरे आती हैं जो वाकई में हैरान करने वाली होती है । खबर ये है कि मुंबई में 3 दिन का नवजात कोरोना संक्रमित मिला है। पीड़ित नवजात शायद देश का सबसे छोटा नवजात है । वहीं बच्चे की मां भी कोरोना से संक्रमित बताई गई है ।
खबरों की माने तो 26 मार्च को एक शख्स अपनी पत्नी की डिलिवरी कराने चेम्बूर के एक निजी अस्पताल में गए थे । जहां महिला और उसका 3 दिन का नवजात कोरोना से संक्रमित हो गया ।
इस मामले में बच्चे के पिता का निजी अस्पताल पर आरोप है कि उसकी पत्नी को कोरोना मरीज के बगल में बेड दिया गया था, जिस वजह से उसकी पत्नी और बच्चे में कोरोना का वायरस पहुंचा। और जब मामला काफी बढ़ गया तो हमें भी कोरोना का टेस्ट कराने को कहा गया। मेरी पत्नी और बच्चा दोनों पॉजिटिव आए हैं, जबकि मेरी रिपोर्ट निगेटिव थी।
फिलहाल, महिला और उसका तीन दिन का नवजात कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज जारी है।