आजम खान के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी…तो एक लड़की के घर भी छापेमारी हुई थी…पहले तो आजम खान के घर छापमारी की खबर चलती रही…राजनीति में भी खूब ये खबर हवा में घुलती रही…लेकिन जिस लड़की के घर छापेमारी पड़ी थी…वो भी चर्चा में आ चुकी है….आजम खान के घऱ समेत 30 ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी थी…चारों तरफ सन्नाटा था…एक जब इनकम टैक्स की टीम आजम खान के घर में घुसी थी…उसी समय उसी दिन और एक लड़की के घर में भी छापेमारी की गई थी…
हाइलाइट्स
- कौन है वो लड़की जिसके बारे में सवाल किया गया तो आजम खान भावुक हो गए ?
- रिश्ते टूट चुके हैं हर शख्स डरा है…आजम खान ने ऐसा क्यों कहा ?
- आजम खान और उस लड़की बीच क्या रिश्ता है ?…आजम खान ने खुद बताया दर्द !
- जब आजम खान के घर पड़ी थी रेड तब एक लड़की के घर पर हुई थी छापेमारी
ये कम ही लोग जानते होंगे…लेकिन 60 घंटे की छापेमारी के बाद अब उस लड़की की चर्चा हो रही है…आजम खान ने खुद बताया है…कि उनका उस लड़की से क्या रिश्ता है….और इनकम टैक्स ने ये छापेमारी उसके घर क्यों की है…उस लड़की के बारे में और आजम खान ने क्या कहा वो बताने से पहले हम आपको ये बता दें कि…आजम खान के घर छापेमारी क्या मिला था…खबर है कि..समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के घर पर चली आयकर विभाग की छापेमारी में आयकर विभाग को 83 लाख 96 हजार रुपये कैश मिले हैं…और लगभग दो करोड़ रुपये की कीमत के गहने आयकर विभाग ने बरामद किए हैं…आयकर विभाग की जांच में यह भी पता चला है कि…आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने सहारनपुर के बसपा नेता और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी को तोहफे में 7 करोड़ 42 लाख के सामान दिए हैं….जिसका आयकर विभाग विवरण जुटा रहा है…इतनी रकम औऱ गहने मिलने के बाद आजम खान को लेकर चर्चा हो ही रही थी…कि अब उस लड़की का नाम भी सामने आ गया…जिसके बारे में कभी किसी को नहीं बताया गया था…यहां तक की छापेमारी के काफी घंटों बाद जब उस लड़की का ना्म सामने आया तो आजम खान को बोलना पड़ गया…और सरकार को जमकर कोसा…
60 घंटे की छापेमारी…30 ठिकानों में एक ठिकाना था एकता कौशिक का….एकता कौशिक के भी घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी…जब आजम खान से एकता कौशिक के बारे में सवाल किया गया तो आजम खान भी खुलकर बोल पड़े…सपा नेता आजम खान और एकता कौशिक के बीच बाप-बेटी के रिश्ते का बंधन है..ये बात आजम खान खुद कहते हैं….क्या ये गुनाह है कि वो मेरी बेटी है….एकता कौशिक ने मेरी पत्नी की उतनी सेवा की है जितनी कोई अपनी औलाद भी नहीं करती…. मेरी कोई अपनी बेटी भी नहीं है…आजम खान यहीं नहीं रुके थे…आजम खान से सवाल किया गया कि..क्या आप मिलने जा रहे उनसे…तो आजम खान ने कहा कि..नहीं..रिश्ते टूट चुके हैं…इस दौर में…रिश्ते दिलों से राहतों से होते हैं…एक ऐसा दौर आया है..कि हर शख्स डर गया है…औऱ डरा हुआ लोकतंत्र गुलामी से बड़ा होता है….जमाना जालिम है..सत्ता अनर्थ पर उतरी है…आजम खान ने पूछाा..आप बताओ हम चोर हैं….आजम खान का दर्द साफ साफ उनके चेहरे पर छलक रहा था…लेकिन इस बीच आजम खान ने कई बातें भी कह दीं….एकता ने आजम के बड़े बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती है…..आजम खान की बीमारी के समय एकता कई बार उनकी सेहत का हाल जानने अस्पताल पहुंची थीं और आजम खां के जेल से रिहा होने के दौरान भी उनका काफी प्रयास माना जाता है…..जब आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो गाजियाबाद में एकता कौशिक के सेक्टर 9 स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची…. इससे पहले भी एकता कौशिक के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी है…