प्रधानमंत्री नरेंद्र नवरात्र से पहले पीएम मोदी कोरोना रूपी राक्षस पर जीत हासिल करने के लिए देशवासियों को आवाहन किया । जनता को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है। पीएम मोदी ने घर से कम निकलने की सलाह दी। इसी के मद्देनजर 22 मार्च यानि रविवार के दिन ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की । नवरात्र से पहले पीएम मोदी ने नौ मंत्र दिए। जो ये हैं-

  • प्रत्येक भारतवासी सतर्क रहें, बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले
  • 60 से 65 साल की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें
  • 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें
  • दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम के 5 बजे आभार जताए
  • रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, बेहद जरूरी सर्जरी ही कराएं
  • वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित इकॉनमिक टास्क फोर्स आवश्यक फैसले ले
  • व्यापारी, उच्च आय वर्ग के लोग अपने कर्मचारियों का वेतन न काटें
  • देशवासी दहशत में आकर गैर-जरूरी सामान की खरीददारी ना करें
  • देश का हर व्यक्ति किसी भी तरह की आशंका और अफवाह से बचें

पीएम मोदी ने कहा आने वाले कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है। ये शक्ति उपासना का पर्व है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, इस संकल्प को लेकर, आवश्यक संयम का पालन करते हुए आओ, हम भी बचें, देश भी बचाएं, जग को भी बचाएं। फिर एक बार आग्रह करूंगा जनता कर्फ्यू के लिए, सेवा करने वालों के धन्यवाद के लिए।