कोरोना वायरस का आतंक दुनिया भर में है । भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है । देश के लोग दहशत में हैं ।जनता एक छिपे हुए डर के साये में जी रही है । लेकिन इसी देश में कुछ लालची लोग ऐसे हैं जो जनता के डर को भुनाने में लगे हैं । वाराणसी पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जी बाबा को दबोचा है जो मंत्रोच्चारण से इस बीमारी को दूर करने का दावा कर रहा था । ये बाबा जनता के डर को अपने लालच में समाने के लिए काशी के घाटों पर पर्चे बंटवा रहा था ।

फर्जी बाबा ने कहा- मंत्र लीजिए कोरोना से मुक्ति पाइये

फर्जी बाबा दावा कर रहा था

उसके द्वारा दिए गए मंत्र के प्रभाव से जिस भी व्यक्ति को कोरोना वायरस का रोग है । वह ठीक हो जाएगा और जिसे यह कोरोना वायरस नहीं है, उसे ये रोग नहीं हो पाएगा ।

फर्जी बाबा

इसके लिए लालच के रथ पर सवार बाबा बकायदा गारंटी भी ले रहा था ।

बहरहाल बाबा के फर्जीवाड़े को वाराणसी पुलिस ने वक्त रहते ही काबू कर लिया । और उसे गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया ।