हाइलाइट्स

मुलायम का जो भाई बेहद था करीबी… वो इस दुनिया में नहीं रहे… इस दुनिया को उन्होंने कह दिया अलविदा
सैफई में मुलायम परिवार का जमावड़ा… रामगोपाल-शिवपाल का बड़ा भाई और अखिलेश का ताऊ नहीं रहा
सैफई के ‘ताऊ’ को दी गई आखिरी विदाई… भावुक हुए अखिलेश-शिवपाल

मुलायम परिवार एक बार फिर शोक में है… एक बार फिर पूरा परिवार सैफई में उमड़ा है… एक बार फिर वही माहौल बना है… जिसमें शोक की लहर को लोगों ने शब्दों के ताप और तस्वीरों में झलक से देखी थी… वैसी ही माहौल सैफई में है… जो सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गुजर जाने के बाद बना था… एक बार फिर पूरा यादव पर उदासी में है… रामगोपाल, शिवपाल, अखिलेश, धर्मेंद्र यादव से लेकर आदित्य यादव सबके चेहरे पर खामोशी से भरी उदासी है… सबके सब गमजदा हैं… हालांकि वो राजनेता तो नहीं थे…राजनीति में उनकी हस्ती तो नहीं थी… लेकिन यादव परिवार का एक अहम हिस्सा रहे हैं… राजनीति से ऊपर वो एक किसान थे… जो अपने काम के प्रति बेहद ही ईमानदार रहे… इतने बड़े सियासी परिवार से वास्ता रखने के बाद भी उनके पैर जमीन पर रहे…


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादवके चचेरे भाई और पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव का रविवार को उनके पैतृक गांव इटावा सैफई में निधन हो गया.. अतर सिंह यादव 98 साल के थे. इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष और यादव परिवार के सदस्य अंशुल यादव ने बताया कि अतर सिंह गांव में रहकर कृषि कार्य करते थे और वह सौम्य मृदुभाषी के साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे…अतर सिंह यादव 30 सितंबर को बीमार हुए थे… इसके बाद एक अक्टूबर को उनका निधन हो गया…. 2 अक्टूबर को उनका सैफई में अंतिम संस्कार हुआ…जिसमें परिवार के सारे सदस्य मौजूद रहे हैं… इस दौरान रामगोपाल, शिवपाल और अखिलेश भावुक नजर आए…अंतिम विदाई के दौरान अपने चचेरे भाई को शिवपाल यादव ने कंधा भी दिया…इस अंतिम विदाई रामगोपाल, अखिलेश समेत यादव परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया…सबकी आंखे नम थी… क्योंकि अपना चला गया था… उनके ना होने का एहसास हर किसी के चेहरे में दिख रहा था…


पिछले साल अक्टूबर महीने में यूपी के पूर्व सीएम और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था… तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था… तब सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवल नीचे आने लगा था. इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत थी… साल 1967 में यूपी की जसवंतनगर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतने वाले मुलायम सिंह यादव साल 1989 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे…. इसके बाद 1993 में वह दूसरी और 2003 में तीसरी बार यूपी के सीएम बने थे…सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई अतर सिंह यादव का सैफई में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया… मुखाग्नि उनके नाती राजू यादव ने दी… दिवंगत अतर सिंह सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के सबसे बड़े भाई थे और मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी भी माने जाते थे…