बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आने के बाद आज पांचवी बार जांच करने पर निगेटिव आने से जहां एक तरफ कनिका ने राहत की सांस ली वहीं अब उन्हें जेल जाने का डर भी सताने लगा है।
आपको बता दें कनिका को अब लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में दर्ज मुकदमे का डर सताने लगा है। जिसके चलते कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज कनिका कपूर ने अपने वकील से उनपर दर्ज मुकदमें के सिलसिले में बात की।
यूपी में कनिका कपूर पर दर्ज हैं 3 एफआईआर
गौर करने वाली बात ये है की कनिका कपूर पर क्वारंटीन नियमों का उलंघन करने, लापरवाही बरतने और समाज में कोरोना महामारी फ़ैलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में 3 एफआईआर दर्ज है | आपको बता दें कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, जिसके बाद वे लखनऊ पहुंची और यहाँ कनिका ने कई सार्वजानिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया यहाँ तक की कनिका कपूर ने सबके साथ होली भी खेली थी जिसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी |